CVIGIL APP सी-विजिल चुनाव आयोग का पहरेदार, करेगा चुनाव की निगरानी

CVIGIL APP सी-विजिल चुनाव आयोग का पहरेदार, करेगा चुनाव की निगरानी 

CVIGIL APP सी-विजिल चुनाव आयोग का पहरेदार, करेगा चुनाव की निगरानी
CVIGIL APP सी-विजिल चुनाव आयोग का पहरेदार, करेगा चुनाव की निगरानी

झारखंड विधान सभा चुनाव के दौरान सी-विजिल के माध्यम से कुल 171745 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 74% अर्थात 127567 मामले सही पाए गए जोकि सी-विजिल की सफलता की कहानी कहता है जिसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग को 2019 की ई गवर्नेंस के उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया |

चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर नागरिक  सी-विजिल का उपयोग कर चुनाव आयोग को शिकायत भेज सकते हैं जिस पर चुनाव आयोग द्वारा  शीघ्रता से कारवाही कर उसकी प्रतिक्रिया संबंधित नागरिक को प्रदान की जाती है |

 क्या है सी-विजिल CVIGIL APP

सी-विजिल साधारण मोबाइल ऐप है जिसका उपयोग हर आम नागरिक कर सकता है और निर्वाचन के दौरान  आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की स्थिति में इस ऐप का उपयोग कर रोक सकता है सीरियल जिसका निर्माण भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा किया गया है इस ऐप के द्वारा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन जैसे रिश्वतखोरी मुफ्त उपहार योजनाएं जैसे साल  साड़ी बांटना पैसे बांटना या किसी अन्य तरह से नागरिकों को अवांछित लाभ पहुंचाना शामिल है अवधि समाप्त होने पर भी प्रचार करने लाउडस्पीकर ओं का उपयोग करनाऐसी परिस्थितियों में आम नागरिक इस सी-विजिल एप का उपयोग कर लाइव फोटो वीडियो ऐप के माध्यम से लेकर डाउनलोड कर दे निर्वाचन आयोग  नियमों के उल्लंघन का साक्षी मिलते ही तुरंत कारवाही करता है   प्रत्येक सी-विजिल  मामले पर तुरंत कार्यवाही की जाती है और 100 मिनिट की समय अवधि के दौरान की गई कार्यवाही के साथ संबंधित को जवाब भेज दिया जाता है 

सी-विजिल  CVIGIL APP कैसे करेगा पहरेदारी

चुनाव के दौरान अनेक प्रकार से नियमों का उल्लंघन किया जाता है परंतु चुनाव आयोग साक्षी की कमी के कारण कई बार कार्यवाही नहीं कर पाता परंतु अगर सी-विजिल  का उपयोग कर इस पर फोटो वीडियो अपलोड कर दी जाए तो साक्ष्य प्राप्त होने पर आयोग तुरंत एक्शन लेने की स्थिति में रहता है चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाती है आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए चुनाव आयोग दलों का गठन कर नजर बनाए रखता है लेकिन नियमों को तोड़ने वाली बचते बचाते आचार संहिता का भी उल्लंघन करते हैं सतर्क एवं जागरूक नागरिक निर्वाचन को स्वतंत्र और निष्पक्ष बना सकते हैं कहीं पर भी चुनाव संबंधी अप्रिय घटना को ऐप के माध्यम से फोटो और वीडियो बनाकर चुनाव आयोग को सूचित कर सकते हैं जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों के साक्ष्य प्राप्त होने पर उन पर तुरंत रोक लगाई जा सकती है

सी-विजिल  CVIGIL APP का कैसे करें उपयोग 

आचार संहिता उल्लंघन होते देखने पर ना करें सीविजन ऐप का उपयोग कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से फोटो और वीडियो कैप्चर करने एवं आयोग को सेंड करने का ऑप्शन रहता है जिस पर आयोग द्वारा 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाती है यह स्वच्छ चुनाव करवानी में नागरिकों के माध्यम से एक पहले प्रस्तुत करता है

सी विजिल ऐप CVIGIL APP के उपयोग क्या-क्या हैं

निर्वाचन आयोग का यह है नागरिकों को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहा है इस ऐप का उपयोग करके मतदाता 90 करोड़ से अधिक मतदाताओं के डेटाबेस में अपना नाम खोजने नए मतदाता पंजीकरण के लिए फॉर्म भरने माइग्रेशन और संशोधित करने का कार्य डिजिटल फोटो मतदाता पंछियों को डाउनलोड करने निर्वाचन में खड़े अभ्यार्थियों और उनके शपथ पत्र के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रत्यक्ष करने और सर्वाधिक महत्वपूर्ण मतदाताओं को वास्तविक समय में परिणाम देखने के लिए यह विकल्प उपलब्ध कराता है

सी-विजिल ऐप  CVIGIL APP कहां से डाउनलोड करें

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है यहां से बहुत आसानी से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है 

भारतीय निर्वाचन आयोग को शानदार पहल के लिए तथा नागरिकों को और सशक्त बनाने के लिए तथा चुनाव में पारदर्शिता लानी एवं आदर्श आचार संहिता का पालन और अच्छी तरह से हो सके जिसका ध्यान नागरिक भी रखें इस तरह की सोच को रखते हुए यह एप्लीकेशन डबल की गई है जिस का महत्व आज स्वच्छ और साफ-सुथरे चुनाव में प्रदर्शित होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.