मुख्यमंत्री के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने तोड़ी नशे का अवैध कारोबार करने वालों की कमर

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने तोड़ी नशे का अवैध कारोबार करने वालों की कमर 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने तोड़ी नशे का अवैध कारोबार करने वालों की कमर
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने तोड़ी नशे का अवैध कारोबार करने वालों की कमर 

            जबलपुर.  मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।  

             मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

              आदेश के परिपालन में दिनॉक 29-10-22 के सुबह 6 बजे से आज दिनॉक 30-10-2022 को सुबह 6 बजे तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 64 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 किलो 100 ग्राम गांजा, एवं 133 लीटर कच्ची तथा 1005 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जप्त जप्त की गयी  तथा 200 लीटर लाहन किया गया नष्ट ।

                  थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि दिनंाक 29-10-22 की शाम चौकी गौर अर्न्तगत विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम परसवाड़ा कच्ची रोड में अपने पीठ में काले रंग का बैग लटकाये हुये गांजा रखे बेचने की फिराक ग्राहक के इंतजार में खड़ा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़ा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति परसवाड़ा कच्ची रोड में अपनी पीठ में काले रंग का बैग लटकाये खड़ा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम ठाकुर गोंड़ उम्र 21 वर्ष निवासी बरेली छपरा थाना बरगी बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  पीठ में लटकाये हुये बैग  के अंदर अवेैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, जो तौल करने पर 1 किलो 100 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 11 हजार रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुये आरोपी शुभम ठाकुर (गोंड़) के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह उइके, प्रधान आरक्षक सोमनाथ अहिरवार, आरक्षक मुकेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।

                   थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि दिनांक 29-10-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दंगल मैदान खटीक मोहल्ला में शेखर सोनकर अपने घर में भारी मात्रा में शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई  शेखर सोनकर अपने घर के सामने खड़ा दिखा जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मकान के किचिन के ऊपर रखे रैक पर शराब के पांच खाकी कार्टून एवं पीले रंग की बोरी एवं सफेद बोरी रखी मिली सभी में कुल 315 पाव देशी शराब कीमती लगभग 25 हजार रूपये के रखे मिले, आरोपी शेखर सोनकर उम्र 45 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला दंगल मैदान थाना बेलबाग से उक्त शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

                उल्लेखनीय है कि शेखर सोनकर के विरूद्ध पूर्व से थाना बेलबाग में 12 अपराध पंजीबद्ध है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक वर्षा सलामे, सहायक उप निरीक्षक विनोद दाहिया, रूपराम पटैल, प्रधान आरक्षक जोगेन्दर सिंह, कविन्द्र पटैल, सुनील सिंह, अशरफ अली की सराहयनीय भूमिका रही।

            थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि दिनंाक 29-10-22 की रात्रि क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी केम्प निवासी देवेन्द्र तिवारी नाम का व्यक्ति बिना नम्बर की सिल्वर रंग की एक्सिस में अमखेरा पानी की टंकी के पास गाड़ी के पैर दान पर सफेद रंग की बोरी मे शराब रखे हुये बेचने के लिये ग्राहक के इंतजार में खड़ा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति बिना नम्बर की एक्सिस में पैर दान पर सफेद रंग की बोरी रखे हुये था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना देवेन्द्र तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी भोला नगर मंदिर के पास भवानी तिराहा सिंधी केम्प हनुमानताल बताया जिसकी एक्सिस के पैरदान पर रखी बोरी की तलाशी लेने पर 100 पाव देशी शराब के रखे मिले आरोपी के कब्जे से उक्त शराब मय एक्सिस के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट एवं 77/177, 130/177, 129/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवेैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, आरक्षक रीतेश, दीपक एवं क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक सतीष दीक्षित, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

         थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री रमेश कौरव ने बताया कि दिनंाक 29-10-22 की शाम  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पचपेढ़ी आरडीव्हीव्ही के पीछे खेरमाई मंदिर के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में शराब रखकर बेच रहा है सूचना पर पुलिस लाईन एंव थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति एक बोरी में शराब रखे बेच रहा था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास उर्फ किट्टू केवट उम्र 24 वर्ष निवासी पचपेढ़ी खेरमाई मंदिर के पीछे सर्वेन्ट क्वाटर बताया जिसके कब्जे से 58 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री के 3 हजार 306 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ए , 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विनोद कुमार दुबे एंव पुलिस लाईन के  सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

          थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनांक 29-10-22 की दोपहर विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भट्टा मोहल्ले में बरिया के पास भट्टा मोहल्ला निवासी बबलू उर्फ सुशील साहू एक प्लास्टिक की बाटल में शराब बेचने के लिये रखे है  सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति को हाथ में प्लास्टिक की बाटल लिये पकड़ा गया नात पता पूछने पर अपना नमा सुशील उर्फ बबलू साह उम्र 45 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला पिपरिया बताया। जिसके कब्जे में रखी प्लास्टिक की बाटल केा चैक करने पर लगभग 2 लीटर कच्ची शराब भरी मिली जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयुक्त होना प्रतीत हो रही थी। आरोपी के कब्जे से  2 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 49 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

         थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि आज दिनांक 29-10-22 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि धनपुरी तरफ से से एक व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 49 एन जे 4767 में 3 पेटी शराब लेकर बम्हनी जा रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार धनपुरी पुल के पास दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल से आता दिखा जिसे घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित कुमार जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कौरव थाना जिला इलाहाबाद वर्तमान पता धनपुरी थाना बरेला बताया, जिसकी मोटर सायकल में रखी 3 पेटियों केा चैक करने पर 2 पेटी में 100 पाव देशी शराब एवं 1 पेटी में 50 पाव बाम्बे रम की रखी मिलीं, आरोपी अमित कुमार जायसवाल से उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

          थाना प्रभारी ग्वारीधाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनंाक 29-10-22 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पटैल मोहल्ला पुरानी बस्ती तिराहा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है सूचना पर   क्राईम ब्रंाच एवं थाना ग्वारीघाट  की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति हाथ में बोरी लेकर खड़ा था जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे धेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश सेन उम्र 29 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट बताया , जिसके हाथ में ली हुयी बोरी की तलाशी लेने पर 50 पाव देशी शराब कीमती लगभग 4 हजार रूपये की रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक प्रेमलाल भवेदी, क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षम खेमचंद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

            थाना प्रभारी मझोली श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर  भटरिया मोहल्ला में दबिश देते हुये श्रीमति राजकुमारी कुचबंधिया उम्र 40 वर्ष को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, घर की तलाशी ली गयी तो घर में 15 लीटर के कुप्पों में कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 200 लीटर लाहन भरा हुआ मिला जिसे नष्ट करते हुये राजकुमारी कुचबंधिया के विरूद्ध धारा 34 ए आबारी एक्ट तहत कार्यवाही की गयी।

              इसी प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा थाना अधारताल अंतर्गत खजरी खिरिया बाईपास स्थित ढाबे में दबिश देकर चंदन चक्रवर्ती को 6 बॉलल बीयर एवं 15 पाव देशी शराब तथा तिलवारा अंतर्गत जोधपुर पडाव में दबिश देकर अनिकेत यादव व अशोक ठाकुर को 56 पाव देशी शराब के साथ एवं माढेाताल अंतर्गत पटेल ढाबा में दबिश देकर मनीष कोरी व मनीष गुप्ता को 50 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया, आरोपिेयां के विरूद्ध सम्बंधित थानों में धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक मुकुल गौतम, वीरेन्द्र सिंह , मोहित उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.