धनतेरस एवं दीपावली के दिन भूलकर भी ना करें यह काम -मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

धनतेरस एवं दीपावली के दिन भूलकर भी ना करें यह काम -मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

धनतेरस एवं दीपावली के दिन भूलकर भी ना करें यह काम -मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

 

  • जहां गंदगी हो वहां धन की देवी मां लक्ष्मी कभी नहीं रहती आपको ध्यान रखना है कि घर के किसी भी कोने में कबाड़ का ढेर लगा के ना रखा जाए अगर कबाड़ या कचरा घर के कोनों में जमा है तो उसे तुरंत निकाल कर अलग करें 
  •  घर के कोनों को हमेशा स्वच्छ और साफ रखें खराब अनुपयोगी चीजें भी घर में जमा करके ना रखें यह भी आपकी गरीबी का बहुत बड़ा कारण हो सकते हैं
  • घर के प्रमुख प्रवेश द्वार को हमेशा स्वच्छ बनाकर रखें अगर हो सके तो गोबर का उपयोग करके गोबर से लिपाई पुताई अवश्य करें
  •  दीवारों की किनारों पर सफेद रंग से बॉर्डर बनाएं इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं 
  • घर के प्रवेश द्वार में दोनों तरफ मां लक्ष्मी के चरणों की आकृति घर में प्रवेश करती हुई अवश्य बनाएं 
  •  धनतेरस एवं दीपावली के दिन केले के पत्तों का द्वार निर्मित करें एवं आम के पत्तों का उपयोग कर तोरण अवश्य बनाएं घर के लिए शुभ होते हैं तथा मां लक्ष्मी इन्हें पसंद करती है
  • धनतेरस एवं दीपावली के दिन घर के सभी सदस्य सुख शांति से एक दूसरों के साथ प्रेम भाव से रहे आपस में बहस ना करें एवं किसी भी तरह का मनमुटाव आपस में ना रखें ना एक दूसरों के लिए किसी भी तरह की द्वेष भावना रखें इससे घर में वातावरण में दूषित तरंगों का वास होता है जिसे मां लक्ष्मी के मार्ग में बाधा उत्पन्न होती है मां मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.