चलती बस में चालक को आया अटैक, ई-रिक्शा में फंसी बस: 6 घायल दमोहनाका चौराहा में हादसा,घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

चलती बस में चालक को आया अटैक, ई-रिक्शा में फंसी बस: 6 घायल दमोहनाका चौराहा में हादसा,घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

चलती बस में चालक को आया अटैक, ई-रिक्शा में फंसी बस: 6 घायल दमोहनाका चौराहा में हादसा,घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस



लोकहित24 संवाददाता जबलपुर। दमोहनाका चौक में मेट्रो बस चालक के सीने में अचानक तेज दर्द उठा और वह चलती बस में स्टेरिंग के उपर अचेत हो गया। चलती बस सामने से निकल रहे ई-रिक्शा में फंसकर रूक गई। हादसे में ई-रिक्शा में बैठे 2 बच्चे और उसकी मां सहित 6 घायल हो गए। चौराहे पर खड़ी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस घायल सहित बस चालक को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मेट्रो बस चालक को मृत घोषित कर दिया। 3 घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि दमोहनाका से बल्देव की ओर जाने वाली मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 ए 0764 के चालक हरदेव पाल 60 वर्ष निवासी कजरवारा बीते 10 साल से बस चला रहे हैं। हरदेव पॉल दमोहनाका बस स्टॉप से बस लेकर चले इसी बीच उनके सीने में तेज दर्द उठा। बस अनियंत्रित होते हुए सामने से गुजर रहे ई-रिक्शा टकरा गई। ई-रिक्शा में बैठे भूरा पटेल, कार्तिक पटेल, ज्योति पटेल, वेष्णवी पटेल, अमृता सिंह एवं एलपी गौर घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने घायलों को उपचार के लिए पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया। चालक हरदेव सिंह की मौत होने की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे।


बस स्टॉप से चलते ही आया अटैक


बताया जाता है कि दमोहनाका स्थित बस स्टाप से सवारी लेकर बस कुछ मीटर की चली थी। बस की रफ्तार धीमी थी, इसलिए बस ई-रिक्शा से टकराकर रूक गई। बस की रफ्तार तेज होती तो चौराहे पर बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

चलती बस में चालक को आया अटैक, ई-रिक्शा में फंसी बस: 6 घायल
दमोहनाका चौराहा में हादसा,घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस


मौके पर आधा घंटा बनी रही जाम की स्थिति


चौराहे में हुए हादसे के बाद मौके पर करींब आधा घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों सहित पुलिस ई-रिक्शा में फंसे घायलों को निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.