किसान से रिश्वत ले रहा था इंजिनियर, लोकायुक्त ने दबोचा

लोकहित संवाददाता, जबलपुर. किसान को 5 HP परमानेंट कनेक्शन (कृषि कार्य हेतु) देने के एवज 13 हजार रुपये रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता फीडर प्रभारी 2 तेवर (J E) को लोकायुक्त (Lokayukt) की टीम ने सहायक अभियंता कार्यालय पूर्व संभाग मेडिकल से दबोच लिया।
लोकायुक्त एसपी ने बताया कि आवेदक मूलचंद पटेल कुशवाहा (पिता स्व.श्री शतानंद पटेल कुशवाहा) उम्र- 50 वर्ष, निवासी तिलवारा घाट शंकर रोड जिला जबलपुर ने लिखित शिकायत दी थी कि कनिष्ठ अभियंता फीडर प्रभारी 2 तेवर (J E) लक्ष्मी नारायण पाटिल को 5 HP परमानेंट कनेक्शन कृषि कार्य हेतु आवेदन किया था।
5 एचपी परमानेंट कनेक्शन करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता फीडर प्रभारी 2 तेवर द्वारा 13 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। जिसे आज 29 नवंबर को सहायक अभियंता कार्यालय पूर्व संभाग मेडिकल जबलपुर से 13,000 रुपये रिश्वत लेते कार्यालय में पकडा गया।
ट्रैप दल सदस्य-,निरीक्षक उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक मंजू किरण तिर्की निरीक्षक रंजीत सिंह व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।