अजय देवगन बनना पड़ा भारी ,भोपाल पुलिस करेगी जुबेर की खातेदारी

जुबेर मौलाना को स्टंट करना पड़ा भारी जुबेर मौलाना भोपाल की सड़कों में अजय देवगन बनने की कोशिश कर रहा था यह वीडियो वायरल होते भोपाल पुलिस एक्शन में आ गई जुबेर मौलाना ने भोपाल की सड़कों में खुलेआम जिस तरह के स्टंट वाले वीडियो वायरल हो रहे थे जमानत के बाद बाहर आने पर यह जश्न मनाने के वीडियो थे जो अब जुबेर मौलाना को महंगा पड़ गया है भोपाल पुलिस ने जुबेर को गिरफ्तार किया है और बताया यह जा रहा है कि जुबेर अपने साथियों के साथ भोपाल से बाहर जाने का प्लान बना रहा था जुबेर को इस बात की जानकारी लग चुकी थी कि उसके द्वारा जो स्टंट किए गए हैं वह उस पर भारी पड़ेंगे
एमपी में अपराधियों की ठाय-ठाय नहीं चलेगी – गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा
जैसा कि गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा था कि मध्यप्रदेश में अपराधियों की ठाय ठाय नहीं चलेगी और अपराधियों को वा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को जेल में डाला जाए
डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि सोशल मीडिया पर जुबेर मौलाना के वीडियो वायरल हो रहे थे जिसमें उन्हें ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते तथा स्टंट बाजी करते हुए पाया गया जिसके आधार पर 279 वा 337 , मोटर व्हीकल एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है क्रिमिनल हिस्ट्री पहले से है जिसके आधार पर केस बनाया गया है और जिस तरह से रास्ते पर स्टंट किए गए हैं वह भी अपराध के दायरे में आता है जिसमें ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया गया है जुबेर का वीडियो वायरल होने पर यह मामला गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंचा जिस पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया तथा गृहमंत्री श्री मिश्रा ने कहा था कि अपराधियों की ठाय ठाय एमपी में नहीं चलेगी क्योंकि जुबेर के वीडियो में बैकग्राउंड में जो गाना चल रहा था उसके बोल थे दुनिया की ठाय ठाय उसको लेकर गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपराधियों की ठाय ठाय नहीं चलेगी और उन्हें सीधे रास्ते पर लाया जाएगा कानून के अनुसार उस पर कार्यवाही की जाएगी पुलिस ने मामला दर्ज किया इस बात की भनक गैंगस्टर जुबेर को लगने पर वह भागने की प्लानिंग करने लगा उसके पहले ही पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया