मध्य प्रदेश व्यापम घोटाला फिर सुर्खियों में ,मचा हड़कंप , 8 मुन्ना भाइयों को सजा

मध्य प्रदेश व्यापम घोटाला फिर सुर्खियों में ,मचा हड़कंप , 8 मुन्ना भाइयों को सजा

मध्य प्रदेश व्यापम घोटाला फिर सुर्खियों में ,मचा हड़कंप , 8 मुन्ना भाइयों को सजा
व्यापम घोटाले में मुन्ना भाइयों को सजा

मध्यप्रदेश का बहुचर्चित व्यापम घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है  इंदौर कोर्ट ने 8 आरोपियों के खिलाफ सजा का ऐलान कर दिया है साल 2013 में होलकर साइंस कॉलेज में व्यापम परीक्षा का आयोजन किया गया था वही इस परीक्षा में 8 मुन्ना भाई नाम बदलकर एग्जाम देते हुए पकड़े गए थे

व्यापम घोटाले में 8 मुन्ना भाइयों को 7 साल की सजा

 8 साल बाद इन आरोपियों पर फैसला आया है इन सभी आरोपियों को इंदौर जिला विशेष अदालत में 7 साल की सजा सुनाई है पशुपालन डिप्लोमा कोर्स की एग्जाम का 2013 में व्यापम द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें 8 मुन्ना भाई नाम बदलकर एग्जाम में शामिल हुए थे

संजय शर्मा अपर लोक अभियोजक जिला अदालत के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2013 में पशुपालन डिप्लोमा कोर्स एग्जाम का आयोजन व्यापम द्वारा किया गया था जिसमें 8 आरोपी नाम बदलकर परीक्षा में शामिल हुए थे इस एग्जाम का आयोजन इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में किया गया था जिसमें फर्जी तरीके से आरोपी अवनीश , अंकित सिंह ,एजाज , अनूप ,रामा डामोर ,माखन सिंह ,अमीर होल्कर और देवेंद्र जनिया इन 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था तथा इनकी गिरफ्तारी की गई , पुलिस के द्वारा इनके खिलाफ चालान पेश किया गया 

इंदौर अदालत से व्यापम घोटाले आरोपियों को सजा

अदालत ने आज सभी आरोपियों को दोषी सिद्ध घोषित किया तथा धारा 467, 468 ऐसी विभिन्न धाराओं में इन्हे सजा हुई है व्यापम की धारा ¾ में  भी इन्हें दोषी करार दिया गया है

2013 में पशुपालन डिप्लोमा के दौरान दूसरे छात्रों की जगह आरोपी परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे वास्तविक 4 छात्रों के स्थान पर दूसरे 4 छात्रों के द्वारा परीक्षा दी गई थी एग्जाम देने वाले फर्जी मुन्ना भाई यूपी झांसी के रहने वाले थे जिसमें से एक डॉक्टर था तथा एक वर्तमान में प्रोफ़ेसर है तथा एक अन्य आरोपी कोचिंग क्लास संचालित कर रहा था इस मामले में साल 2014 में कोर्ट में सुनवाई शुरू की गई थी सजा सुनाए जाने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है इससे पहले सभी आरोपी जमानत पर बाहर थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.