T20 वर्ल्ड कप मे विराट कोहली ने मचाया धमाल

विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में जिस हिसाब से बैटिंग कर रहे हैं देखकर लगता है कि दुनिया के सभी क्रिकेट रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे आज बांग्लादेश के साथ खेलते हुए फिर एक बार विराट कोहली के द्वारा अर्धशतक लगाया गया इसी के साथ विराट कोहली T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महिला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए प्रथम पर आ गए अभी तक टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2022 चार मैच खेले हैं पाकिस्तान ,अफ्रीका और नीदरलैंड आज बांग्लादेश के साथ बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने फिर एक अर्धशतक लगाया और साथ आज जब बांग्लादेश के साथ भारत में बैटिंग की तो कोहिनूर द्वारा लगाए गए घर में शतक के बाद पूर्वी T20 वर्ल्ड कप में दुनिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक रन बनाने का खिताब हासिल करेगा कोहली की 4 इनिंग्स में से 3 इनिंग में तीन अर्धशतक है कोहली की बैटिंग देखकर दुनिया उनकी कायल हो गई है
पाकिस्तान – 82*(53)
नीदरलैंड – 62*(44)
साउथ अफ्रीका – 12(11)
बांग्लादेश – 64*(44)