80 करोड 55 लाख का लाभांश वितरित कर, प्रदेश मे अव्वल आया जबलपुर

80 करोड 55 लाख का लाभांश वितरित कर, प्रदेश मे अव्वल आया जबलपुर

80 करोड 55 लाख का लाभांश वितरित कर, प्रदेश मे अव्वल आया जबलपुर
80 करोड 55 लाख का लाभांश वितरित कर प्रदेश मे अव्वल आया जबलपुर

प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वाधिक लाभांश वितरण

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी निर्माणाधीन आवासीय परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली और निर्माणाधीन कार्यो को शीघ्र उच्चगुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. घटक के हितग्राहियो ंको लाभांश वितरण के संबंध में जानकारी ली गयी। इस मौके पर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ को बताया गया कि अभी तक सभी चिन्हित पात्र हितग्राहियो ंको बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत 80 करोड़ 55 लाख रूपये का लाभांश वितरण हितग्राहियों के खाते में किये गए हैं, जो प्रदेश के सभी नगर निगमों में से सर्वाधिक ऑंकड़े हैं। इस पर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी टीम को बधाई दी और कार्यो के लिए सराहना की।

लेमा गार्डन के 185 हितग्राहियों को एकमुश्त राशि वितरणइसी प्रकार लेमा गार्डन के 185 हितग्राहियों को एक मुश्त राशि लेकर आवास आवंटन करने के कार्यो के लिए भी निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने टीम के सभी सदस्यों की सराहना की और शुभमानाएॅं दी। 

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जिस जुनून के साथ आवास बनाने के लिए शासन के निर्देशों के परिपालन में किश्ते जारी की गई हैं ठीक उसी जुनून और लगन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्य परियोजनाओं को भी समयसीमा में उच्चगुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएॅं। 

उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रॉंझी के मोहनिया, तेवर, कुदवारी, परसवाड़ा, और अन्य आवासीय परियोजना स्थलों पर पूर्व में प्रदत्त लक्ष्यों के अनुसार कार्य पूर्ण करने की दिशा में गति लाएॅं। निगमायुक्त ने मोहनिया, के साथ-साथ अन्य आवासीय परियोजना स्थलों पर भी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का तेजगति से विस्तारीकरण करने और कार्याे को पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री वशिष्ठ ने कहा कि सभी आवासीय क्षेत्रों में पहुॅंच मार्ग, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी के लिए समूचित व्यवस्था बेहतर कराई जाए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल का निर्माण भी कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पर्यावरण बढ़ाने की दिशा में भी यह निर्णय लिया गया कि परिसरों के अलावा आस पास के क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक पौधा रोपण के कार्य कराये जाएॅं। बैठक में अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, सहायक यंत्री सुनील दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.