12 तोला सोना और ढाई लाख रुपए ले गए चोर - गोहलपुर, पनागर और गोरखपुर में लाखों की चोरी

12 तोला सोना और ढाई लाख रुपए ले गए चोर – गोहलपुर, पनागर और गोरखपुर में लाखों की चोरी

12 तोला सोना और ढाई लाख रुपए ले गए चोर - गोहलपुर, पनागर और गोरखपुर में लाखों की चोरी

जबलपुर। गोहलपुर, पनागर और गोरखपुर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल और नगद रुपए पार कर दिए। तीनों ही घटनाओं को अंजाम देने के वाले चोरों की करतूत कैमरे में कैद हो गई लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

 पैतृक गांव जाना पड़ गया महंगा

12 तोला सोना और ढाई लाख रुपए ले गए चोर - गोहलपुर, पनागर और गोरखपुर में लाखों की चोरी

नशा मुक्ति केंद्र टावर के पास रहने वाले नरेंद्र उर्फ राहुल राजपूत ने गोहलपुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बरौदा पेट्रोल पंप में काम कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है। शनिवार को जरूरी काम आ जाने के कारण वह अपनी पत्नी को लेकर पैतृक गांव मझौली गया था। दूसरे दिन जब वापस लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ देख उसके होश उड़ गए। मन में चोरी की शंका लिए नरेंद्र अंदर पहुंचा तो पूरा घर फैला हुआ था और अलमारी खुली पड़ी थी। नरेंद्र ने आनन-फानन में लॉकर चेक किया तो उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नगद और करीब 12 तोला सोना वहां से गायब था। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें एक युवक घर के अंदर घुसते हुए दिख रहा है लेकिन कैमरे में उसका चेहरा नहीं सिर्फ पैर ही कैद हो पाए हैं। नरेंद्र ने मुताबिक उसके मकान में निर्माणकार्य चल रहा है, इस वजह से घर में रुपए रखा हुआ था।

बंगले से चेन चोरी

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि नया गांव निवासी सुशीला शुक्ला घर से कहीं बाहर गई हुई थी, जिसका फायदा उठाकर कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और अलमारी में रखी 12 ग्राम वजनी सोने की चेन चुरा ले गया। सुशीला ने जब चेन गायब देखी तो पहले तो उन्होंने घर में खंगाली और जब नहीं मिली तो थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

दुकान के गल्ले से 1 लाख चोरी

12 तोला सोना और ढाई लाख रुपए ले गए चोर - गोहलपुर, पनागर और गोरखपुर में लाखों की चोरी

पनागर के बरौदा स्थित मां रेवा किराना स्टोर्स की शटर का ताला तोड़कर एक चोर अंदर घुस गया। चोर सीधे गल्ले के पास पहुंचा, जिसमें रखे करीब 1 लाख रुपए उसने अपने जेबों में रखे और फिर वहां से चला गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना तड़के 3.45 बजे की बताई जा रही है। सुबह करीब 6.30 बजे जब क्षेत्रीय लोग टहलने निकले और उन्होंने शटर का ताला टूटा देखा तो तत्काल दुकान संचालक लवकुश पटेल को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस हुलिए के आधार पर चोर की पतासाजी में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.