नागौर शाखा नहर की 80 किलोमीटर लंबी नहर जिस पर 575 करोड़

नर्मदा जल से सिंचित होगी सतना जिले की खेती

बरगी दाएं तट नहर का नर्मदा जल पहुंचेगा सतना जिले की धरती पर

<strong>नर्मदा जल से सिंचित होगी सतना जिले की खेती</strong>
नर्मदा जल से सिंचित होगी सतना जिले की खेती
बरगी दाएं तट नहर का नर्मदा जल पहुंचेगा सतना जिले की धरती पर

lokhit24 – श्री राम खेलावन पटेल  पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार ) द्वारा बुधवार को नागौर शाखा नहर की 80 किलोमीटर लंबी नहर जिस पर 575 करोड़ रुपए की लागत संभावित है का भूमि पूजन किया गया , भूमि पूजन समारोह मे संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि यह परियोजना सतना जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा अनुसार बरगी दाएं तट नहर का नर्मदा जल सतना जिले के खेतों तक पहुंचाने के लिए कार्य बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है तथा अक्टूबर 2023 तक पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसमें 80 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण किया जाना है जिस पर 575करोड़ रुपए लागत संभावित है                  

इस भूमि पूजन समारोह में नागौर विधायक श्री नागेंद्र सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज की गई , सांसद श्री गणेश सिंह ने नागौर शाखा नहर की 80 किलोमीटर लंबी नहर निर्माण हेतु 575 करो रुपए स्वीकृत किए जाने एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान को क्षेत्र की जनता एवं किसानों की ओर से आभार  व्यक्त किया गया है

 सांसद श्री गणेश सिंह ने बताया कि सतना जिले के 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बाणसागर योजना के अंतर्गत सिंचाई हो रही है तथा बरगी दाएं तट नहर के निर्माण के बादनागौर शाखा नहर की 80 किलोमीटर लंबी नहर जिस पर 575 करोड़ जिससे लगभग 1 लाख 59 हजार 650 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी जिसका लाभ सतना जिले के 855 गांव के किसानों को मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.