सीएम शिवराज के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, बैंस को 6 माह का एक्सटेंशन

लोकहित 24 संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को केंद्र सरकार ने 6 महीने के लिए चीफ सेक्रेटरी के पद पर एक्टेशन दे दिया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आदेश में 1985 बैच के आईएएस अफसर इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 1 दिसंबर 2022 से 31 मई 2023 तक बढ़ा दिया है। मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन को लेकर लंबी खींचतान मची हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंस के एक्सटेंशन को लेकर 9 नवंबर को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। बैंस के एक्सटेंशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली में मुलाकात भी की थी। 24 मार्च 2020 के मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभालने वाले 1985 बैच के आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह बैंस ने कोरोना के कठिन दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकताओं को बखूबी निभाया और प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करने का काम किया।