शारदा माता के जेवर चुरा ले गए चोर

जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत भीटा स्थित शारदा मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर छत्र और जेवरात पार कर दिए। घटना की खबर जैसे ही पुजारी और आसपास के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मंदिर की देखरेख करने वाले उलासी राम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार दोपहर 2.30 बजे मंदिर के पट बंद होने के बाद मुख्यद्वार में ताला डाल दिया गया। शाम 5.30 बजे जब पट खोलने पुजारी पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था। पुजारी आनन-फानन में अंदर घुसे तो मूर्ति देखकर उनके होश उड़ गए, क्योंकि मूर्ति के ऊपर लगा छत्र के साथ मुकुट,सोने की बेंदी, नथ गायब थी। थोड़ी ही देर में आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।