मध्य प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट को अमेरिकन यूनिवर्सिटी करेगी सहयोग

राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अमेरिका की ऐमरी यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू साइन हुआ है जिसके आधार पर दोनों संस्थाओं के बीच तकनीकी ज्ञान का आदान प्रदान किया जाएगा जिससे मेडिकल स्टूडेंट को चिकित्सा क्षेत्र की नई तकनीकों से रूबरू होने का स्वर्णिम मौका मिलेगा
इस तरह की एमओयू के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए इस कार्यक्रम में ऐमरी यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ मनोज जैन तथा मध्य प्रदेश के गांधी मेडिकल कॉलेज की ओर से मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान गैस राहत विभाग के प्रमुख सचिव कालीन खोंगवार देशमुख बीएमआई डॉक्टर जितेंद्र शुक्ला गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद राय और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशीष गोहिया की उपस्थिति दर्ज की गई इस कार्यक्रम में ग्लोबल हेल्थ की वाइस प्रेसिडेंट रेबिका मार्टिन वर्चुअल रूप से जोड़ी एवं कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस एमओयू के माध्यम से मध्य प्रदेश की मेडिकल स्टूडेंट नई तकनीकों को जान सकेंगे तथा चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित ज्ञान का आदान प्रदान कर सके जिससे कि उनके ज्ञान के स्तर को एक नया आयाम प्राप्त होगा
मध्य प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट कर सकेंगे ग्लोबल तकनीकों का अध्ययन – विश्वास सारंग
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहां अमेरिका की ऐमरी यूनिवर्सिटी से होने वाले एमओयू से मध्य प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट को नई नई चिकित्सा तकनीकों को अध्ययन करने और समझने का अवसर प्राप्त होगा तथा ग्लोबल वर्ल्ड में आ रही मेडिकल टेक्निक से परिचित होने का मौका मिल सके इस एमओयू के बाद अमेरिका यूनिवर्सिटी में होने वाले रिसर्च से भी स्टूडेंट लाभ उठा पाएंगे वही अमेरिकन डॉक्टर भी हमारे अध्ययन और अनुभव से लाभ पा सकेंगे तथा एक – दूसरों के ज्ञान एवं रिसर्च को आसानी से सांझा कर सकेंगे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा इस एमओयू से प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट एक्सचेंज के माध्यम से ऐमरी यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स एवं ऑब्जर्वरशिप कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे
टी वी शोध उपचार एवं नई तकनीकों का होगा आदान-प्रदान
श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि टीवी मुक्त शहर बनाने के लिए इस एमओयू का बहुत महत्व है इसके माध्यम से एमडी यूनिवर्सिटी के साथ टीवी शोध उपचार एवं इससे संबंधित नई तकनीकों का आदान प्रदान किया जाएगा जिससे कि शहर को टीवी मुफ्त बनाया जा सके इस उद्देश्य कार्य योजना तैयार की जा रही है