मध्यप्रदेश में भू माफियाओं से 23000 एकड़ भूमि मुक्त कराई , गुंडों माफियाओं की खैर नहीं – शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित किया गया विधानसभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा की हमने गुंडों माफिया पर लगातार कार्यवाही की है निर्दोषों को हम छेड़ेंगे नहीं और दोषियों को छोड़ेंगे नहीं | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बधाई देते हुए बताया की 2020 से अभी तक मध्यप्रदेश में भू माफियाओं से 23000 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में भू माफियाओं से केवल भूमि ही मुक्त नहीं कराई गई बल्कि भू माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाया गया है जिनमें से 206 भू माफियाओं को एनएसए के अंतर्गत जेल भेजा , 529 भू माफियाओं को जिला बदर किया गया , रेत माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए प्रदेश सरकार ने 12,000 से अधिक वाहन राजसात किए गए हैं साथ ही 2 लाख घन मीटर रेत जप्त की गई है

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें यह कहते हुए गर्व है कि नक्सली समस्याओं का खात्मा करने के लिए 1 साल में छह छह नक्सली मारे गए हमने प्रदेश में सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया जिसमें हमें बड़ी सफलता भी हासिल हुई
शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में संबोधन
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमने मध्यप्रदेश में तय किया है कि अगर हमारी मासूम बेटियों की तरफ बुरी नजर से देखेगा ,छेड़छाड़ करेगा , दुराचार करेगा तो सीधे फांसी पर लटका दिया जाएगा | हमने इसके लिए मध्यप्रदेश में कानून बनाया है अनेक दुराचारीयों को इस कानून के तहत फांसी की सजा दी गई है
श्री चौहान ने बताया कि हमारी बेटियों , बहनों को बहला-फुसलाकर और दबाव बनाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जाता था धर्मांतरण को प्रतिबंधित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कानून बनाया गया तथा यह निश्चित किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर लोभ , लालच , प्रलोभन , भय के माध्यम से धर्मांतरण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा पिछले 2 सालों में 113 लव जिहाद के केस दर्ज कर अपराधियों को जेल भेजने का कार्य किया गया है