भेड़ाघाट में पत्थर पटककर युवक को उतारा मौत के घाट

जबलपुर। धुुंआधार की पहाड़ी पर आज सुबह-सुबह खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक को इतनी बेरहमी से मारा गया है कि उसका चेहरा जरा भी पहचान में नहीं आ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि धुंआधार के आसपास रहने वाले लोगों ने फोन करके जानकारी दी कि पहाड़ी पर झाड़ियों के पीछे एक युवक लहुलुहान मृत हालत में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक के पूरे शरीर पर चाकू से वार थे और सिर पर पत्थर पटककर कुचल दिया गया था। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे किसी ने पहले चाकू से गोदकर युवक की नृशंस हत्या की और फिर शिनाख्त न हो इसलिए चेहरा पत्थर से कुचल दिया। मौके से मोबाइल, पर्स या अन्य ऐसी कोई चीज नहीं मिली है, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा सके। हालाकि आसपास शराब की बोटलें और डिस्पोजल पड़े हुए थे, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रह है कि मृतक और उसकी हत्या करने वालों ने रात को शराब पार्टी की और फिर किसी बात पर विवाद होने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी मौजूद है।