ओशो का जीवन

भेड़ाघाट में देश-विदेश से जुटेंगे ओशो प्रेमी, सजेगी सुर संगीत और अध्यात्म की महफ़िल

भेड़ाघाट में देश-विदेश से जुटेंगे ओशो प्रेमी, सजेगी सुर संगीत और अध्यात्म की महफ़िल

लोकहित 24 जबलपुर. देश के हृदय स्थल में बहने वाली पुण्य सलिला मां नर्मदा का प्रमुख पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में दुनिया भर की सुर-संगीत, आध्यात्म और योग-ध्यान मनीषियों का संगम होगा। आगामी 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक यहां भारत, जर्मनी, फिलीपींस, कैनेडा, नेपाल सहित कई देशों की हस्तियां शिरकत करेंगी। ये सभी ध्यान एवं प्रेम के अद्भुत प्रवर्तक आचार्य रजनीश (ओशो) के पांच दिवसीय जन्मोत्सव इंटरनेशनल ओशो म्युजिक फेस्टिवल को भव्य एवं स्मरणीय बनाने यहां आएंगी। आयोजन की तैयारियां विविध स्तरों के तहत जोरो पर हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए स्विटजरलैंड से आर्इं मां राबिया ने बताया कि इस महोत्सव में अंतर्राष्टÑीय बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया की बंसुरी की स्वर लहरियां भी गूंजूंगी। ध्यान सिखाने ओशो कम्यून पूना के ध्यानी आएंगे तो वहीं ओशो के सामने वाद्य यंत्र बजाने वाले स्वामी अमानो मनीष का भी आगमन होगा। इस दौरान जर्मनी से भजन मंडलियों और कीर्तन मंडलियों का आगमन होगा, जो  यहां अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक पद्म श्री व पद्म भूषण पंडित हरि प्रसाद चौरसिया की प्रस्तुति को लेकर लोगों में उत्साह है। वहीं 11 दिसंबर को ही इंडियन आइडल फेम गिरीश विश्वा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही फिल्म फेयर अवार्ड व आरडी बर्मन पुरस्कार विजेता विख्यात सितार वादक निलाद्री कुमार अपनी सितार से वातावरण को संगीतमयी बनाएंगे। इसी क्रम में इंडियन आइडल फेम स्वाति भट्ट व इशिता विश्वकर्मा, इंडियन लॉफ्टर चैंपियन प्रताप फौजदार, कवि सुदीप भोला भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। बनारस से श्रंगार रस की कवियत्री विभा शुक्ला व देश के शीर्ष गिटार वादक अरविंद हल्दीपुर भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.