Solar rooftop scheme Phase 2

भारत सरकार की रूफटॉप सोलर योजना Phase-II मे मिलेगा 40% तक अनुदान | Solar rooftop scheme Phase 2

भारत सरकार की रूफटॉप सोलर योजना Phase-II मे मिलेगा 40% तक अनुदान | Solar rooftop scheme Phase 2

भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु सोलर रूफटॉप योजना फेस टू चलाई जा रही है जिसके तहत 3KW तक 40% अनुदान राशि एवं उसके बाद 3 किलो वाट से 10 किलो वाट के लिए 20% तक अनुदान राशि मंत्रालय द्वारा दी जाएगी यह योजना स्थानीय विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा क्रियान्वित की जा रही है मंत्रालय द्वारा रजिस्टर्ड वेंडर के माध्यम से सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त कोई भी प्राइवेट प्राइवेट वेंडर इसमें शामिल नहीं है विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निविदा प्रक्रिया के द्वारा प्राइवेट वेंडर्स का चयन कर उन्हें सूचीबद्ध किया गया है तथा यह अधिकृत वैडस  ही इस योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप लगाने का कार्य करेंगे सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाने के इच्छुक घरेलू उपभोक्ता ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और सूचीबद्ध वेंडर्स के माध्यम से सोलर रूफटॉप प्लांट लगवा सकते हैं इसके लिए उन्हें केवल निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से मंत्रालय द्वारा दी जा रही अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना है इससे संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल में दी गई है अनुदान की शेष राशि वेंडर्स को मंत्रालय द्वारा विद्युत वितरण कंपनियों के माध्यम से प्रदान की जाएगी जिन वेंडर्स के द्वारा सोलर रूफटॉप प्लांट लगाया गया है उनके द्वारा 5 सालों तक सोलररूफटॉप प्लांटों का मुफ्त रखरखाव भी किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.