बिहार के डकैतों ने कटनी ही नहीं राजस्थान में भी डाली थी डकैती

कटनी. मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस आॅफिस में डकैती डालने वाले दो डकैतों को पुलिस ने दबोच लिया है। जो कि पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए शुभम तिवारी और अंकुश ने बताया कि उनकी गैंग ने उदयपुर में भी डकैती डाली थी। यह जानकारी मिलने के बाद कटनी पुलिस ने राजस्थान पुलिस को सूचना दी अब संभवत: आज या कल राजस्थान पुलिस भी कटनी पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।  फरार आरोपी अखिलेश उर्फ  विकास, अर्जुन उर्फ पीयूष, मिथलेश उर्फ धर्मेंद्र पाल और अमित सिंह उर्फ विक्कू को दबोचने के लिए कई पुलिस सक्रिय है और आईजी उमेश जोगा भी लगातार फीडबैक लेकर निर्देश दे रहे हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि फरार डकैत नेपाल भागने की फिराक में हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ के कवर्धा से लेकर नेपाल बॉर्डर तक नाकेबंदी कर दी गई। उनके फोटो और फुटेज भी कई जिलों की पुलिस को भेज दिए गए हैं, जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही है।
जबलपुर भी रडार पर
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि न सिर्फ कटनी बल्कि जबलपुर , रीवा और सतना में भी उनकी डकैती डालने की योजना थी। उन्होंने सभी स्थानों पर रैकी की और फिर पाया कि कटनी के मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस के आॅफिस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, इसलिए यहां आसानी से माल लूटकर भागा जा सकता है। जिसके बाद सभी 6 डकैतों ने पूरा फोकस वहीं किया और कहां से निकलेंगे इसका भी प्लान तैयार किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण दो आरोपी पकड़ दबोच लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.