बिना ओटीपी और पासवर्ड जालसाजों ने अकाउंट से निकाल ली पूरे रकम, मचा हड़कंप

जबलपुर। जबलपुर में जालसाजी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां लार्डगंज थानाक्षेत्र स्थित एक बैंक से खाताधारक के अकाउंट से अपने आप संदिग्ध परिस्थितियों में राशि निकल गई। जबकि उन्होंने न किसी को ओटीपी बताया न ही पासवर्ड। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जय नगर निवासी 28 वर्षीय प्रीति मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गोलबाजार स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा में उनका खाता है। कुछ दिनों पूर्व उन्हें पता चला कि उनके खाते से 36,492 रुपए विड्रॉल हो गए हैं। जबकि उनके पास न तो किसी जालसाज का कॉल आया न ही उनके मोबाइल पर कोई ओटीपी आया। ऐसे में जब उन्होंने बैंक जाकर पतासाजी की तो प्रबंधन भी कोई जबाव नहीं दे पाया। घटना के बाद बैंक अधिकारी भी हैरत में हैं कि आखिरकार अकाउंट से आॅटोमेटिक ली राशि कैसे कट गई। प्रीति के खाते से रकम निकलने के बाद बैंक प्रबंधन को इस बात की चिंता भी सता रही है कि कहीं किसी और खाताधारक के साथ भी ऐसी घटना घटित न हो। इससे बैंक की छवि भी धूमिल हो रही है