बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव Bandhavgarh Mein Mila Bhag Ka Shav

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में धमोखर टाइगर रिजर्व रेंज की बड़वार बीट में गश्त के दौरान बाघ के शव का मामला जानकारी में आया और जानकारी लगते ही संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं डॉग स्क्वायड टीम को जांच के लिए बुलाया
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र निदेशक राजीव मिश्रा ने कहा कि टाइगर रिजर्व में गश्त करने वाली टीम से बाघ के शव की सूचना मिलने के तुरंत बाद पशु चिकित्सकों टीम को बुलाकर एनटीसीए गाइडलाइन के अनुसार पोस्टमार्टम की पूर्ण कार्यवाही संपन्न की गई
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
- क्षेत्रफल 437 वर्ग किलोमीटर
- कहां स्थित है उमरिया मध्य प्रदेश
- स्थापना 1968
- 1993 में टाइगर रिजर्व बनाया गया
- यह देश का सर्वाधिक बाघ घनत्व वाला राष्ट्रीय उद्यान है इसे मध्य प्रदेश का रणथंबोर भी कहा जाता है
- यह राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा राष्ट्रीय उद्यान है