बहुत उड़ रहे हो’’ कहकर बदमाश ने युवक पर किया हमला

माथे से लगी खून की धार, आरोपी फरार
जबलपुर अधारताल थानांतर्गत टीआई बंगला सुहागी के पास में एक बदमाश ने युवक पर नुकीली चीज से हमला कर लहुलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सीओडी कॉलोनी में रहने वाले 17 वर्षीय आशुतोष दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को वह अपने दोस्तों के साथ टीआई बंगला सुहागी में घूम रहा था। जहां उसे अंशुल विनोदिया मिला और देखते ही गाली-गलौज कर कहने लगा कि ‘‘आजकल बहुत उड़ रहे हो’’। अंशुल का रवैया देखकर आशुतोष ने जब ढंग से बात करने की नसीहत दी तो वह भड़क गया और उसने जेब से कोई नुकीली चीज निकालकर आशुतोष के माथे में मार दी। जिससे खून की धार लग गई। आशुतोष के साथी उसे किसी तरह वहां लेकर निकले और फिर उपचार कराने के बाद थाने पहुंचे। इसी तरह रांझी थानाक्षेत्र के मानेगांव में 25 वर्षीय सुखकोल पर गिंदू कोल ने रात करीब 10.30 बजे किसी नुकीली चीज से हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि सुख कोल और गिंदू कोल के बीच लंबे समय से बुराई चल रही है और इसके पूर्व भी बात गाली-गलौज और हाथा-पाई तक पहुंच चुकी है।