बजाया गाड़ी हॉर्न तो बदमाशों ने युवक पर कर दिया बका से जानलेवा हमला

जबलपुर । लार्डगंज थानाक्षेत्र में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने बीच रोड पर एक युवक पर तलवार-बका और बेसबॉल के डंडे से हमला कर लहुलुहान कर दिया। गुंडों को सरेराह हथियार लहाराते देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने अपने घरों के दरवाजे लगा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश युवक को मरा हुआ समझकर वहां से चले गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि रानीताल गेट नंबर 1 के पास रहने वाले सत्येंद्र उर्फ सत्तू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम वह बाजार से घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी गली की तरफ बाइक मोड़ने लगा तो उसने देखा कि पीयूष और आयुष पासी बीच रोड में बैठकर ताश खेल रहे हैं, जिन्हें हटने के लिए उसने हॉर्न दिया लेकिन वे दोनों इतने मग्न थे कि टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद सत्येंद्र ने बाइक खड़ी की और पास जाकर उन्हें बगल में बैठकर ताश खेलने की नसीहत दी। यह बात पीयूष और आयुष को इतनी नागवार गुजरी कि उन दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और दौड़कर कहीं से बकानुमा तलवार और बेसबॉल के डंडे लाकर उसपर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। घटना में घायल सत्तू लहुलुहान होकर नीचे गिर गया लेकिन बदमाश उसे फिर भी पीटते रहे। जिसे देखकर अधिकांश लोग तो घरों में कैद हो गए लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत कर विरोध किया और तत्काल सत्तू के परिजनों को खबर की। घरवाले सत्तू को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार तो जारी है लेकिन हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में आयुष और पीयूष के अतिरिक्ति भी कई ऐसे असामाजिक तत्व सक्रिय हैं जो कि खुलेआम सड़क पर जुआ और अन्य हरकतें करते हैं और विरोध करने पर लड़ने पर उतारू हो जाते हैं, जिससे मोहल्ले के लोगों का जीना दूभर हो गया है।