पुरानी पेंशन एवं वरिष्ठता बहाली के लिए जबलपुर में महाकुंभ का आयोजन

प्रदेशाध्यक्ष मनोहर प्रसाद दुबे प्रांतीय शिक्षक संघ म प्र घटक संगठन पुरानी पेंशन एवम वरिष्ठता बहाली महासंघ म प्र दिनांक 06.11.22 के वरिष्ठता एवम् पेंशन बहाली महाकुंभ जबलपुर आयोजक NMOPS कार्यक्रम में सुचारू संचालन संघ के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पटेल एवम् प्रांतीय सचिव अजय रजक जबलपुर के द्वारा किया गया कार्यक्रम का गरिमामय रूप से सफल संचालन किया गया
जिला जबलपुर के साथ ही पड़ोसी जिला कटनी नरसिंहपुर,मंडला,शिवनी,डिंडोरी,दमोह के हजारों की संख्या में सम्मानीय शिक्षक आचार्य आदि उपस्थित हुए उक्त जिलों के संगठन के पदाधिकारी द्वारा अपने जिला के साथियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया है सभी सम्मानीय शिक्षक महोदय द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कर वरिष्ठ एवम् पेंशन बहाली महाकुंभ जबलपुर को सफल बनाया