नर्मदा के तटों पर बसे शहरों का होगा सौंदर्य करण,दिया जाएगा विशेष पैकेज

प्रदेश भर के नर्मदा तटों पर स्थित नगरीय निकायों के लिए संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल विशेष पैकेज की व्यवस्था करने जा रहा है ताकि नर्मदा तटों को विकसित करने में कोई कसर बाकी न रहे। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र ने पत्र लिखकर उन सभी नगर निकायों की जानकारी की मांगी जो कि नर्मदा तट पर स्थित हैं। पत्र में जो फार्मेट संलग्न किया गया है, उसमें संभाग का नाम, जिला का नाम, निकाय का नाम, तटों पर आयोजित होने वाले मेलों के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है।
इस काम के लिए उपयोग होगा अनुदान
बता दें कि नर्मदा तटों पर स्थित नगरीय निकायों को जो विशिष्ट अनुदान प्रदान किया जाएगा। उसका उपयोग सिर्फ और सिफ तटों और घाटों की साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, मानव और पशु अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन ताकि नदी में मिले इसके लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस राशि का उपयोग तटों पर उद्यान बनाने, वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण के लिए भी किया जाएगा।
तत्काल मांगी जानकारी
जानकारी के मुताबिक अपर आयुक्त रूचिका चौहान नगरीय प्रशासन एवं विकास ने उप संचालक संचालनालय को 19 सितंबर 2022 को पहले पत्र लिखकर नर्मदा तट के समीप स्थित नगरीय निकायों की जानकारी मांगी गई थी। इसके बाद 22 सितंबर 2022 को उप संचालक राजेश श्रीवास्तव ने समस्त जिला कलेक्टर, समस्त आयुक्त सहित अन्य निकयों मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को तत्काल उसी दिन जानकारी भेजने के निर्देश दिए।
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र ने मांगी जानकारी
प्रदेश भर के नर्मदा तटों पर स्थित नगरीय निकायों के लिए संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल विशेष पैकेज की व्यवस्था करने जा रहा है ताकि नर्मदा तटों को विकसित करने में कोई कसर बाकी न रहे। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र ने पत्र लिखकर उन सभी नगर निकायों की जानकारी की मांगी जो कि नर्मदा तट पर स्थित हैं। पत्र में जो फार्मेट संलग्न किया गया है, उसमें संभाग का नाम, जिला का नाम, निकाय का नाम, तटों पर आयोजित होने वाले मेलों के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है।