चोरी के बाद इत्मीनान से शराब पी रहा था चोर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पकड़ा

लोकहित 24 जबलपुर। मदन महल थानांतर्गत नेपियर टाउन स्थित आंगनबाड़ी में चोरी करने वाले चोर को वहां की कार्यकर्ता ने ही दबोच लिया। जिसके बाद उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर उसे उसी वक्त थाने भी पहुंचा दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों की संबंध भी जानकारी जुटाई जा सकी।
जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन पांडे बीती रात अपने भाई के साथ शादी समारोह से लौट रही थी। उसी दौरान उन्होंने देखा कि बुनियादी स्कूल आंगनबाड़ी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में बैठा था। उन दोनों ने पास जाकर देखा तो वह शराब पी रहा था और उसके पास एक बोरी रखी हुई थी। सुमन व उसके भाई ने उससे बोरी खोलकर दिखाने कहा तो वह डर गय और भागने लगा। जिसे पकड़कर बोरी खुलवाई तो उसमें बर्तन व अन्य सामान था। जिसके बाद वे दोनों उसे पकड़कर थाने लाए, जहां पूछताछ में चोर ने बताया कि वह चोरी के इरादे से स्कूल में घुसा था और पिछले दिनों भी आंगनबाड़ी केंद्र से 40 थाली, 20 गिलास, 2 वजन मशीन, खिलौना किट, गैस सिलेंडर, चूल्हा, और दस्तावेज चुरा चुका है।