ग्वारीघाट अब कहलाएगा गौरीघाट, एमआईसी मे आया प्रस्ताव-जबलपुर

ग्वारीघाट अब कहलाएगा गौरीघाट, एमआईसी मे आया प्रस्ताव-जबलपुर

ग्वारीघाट अब कहलाएगा गौरीघाट, एमआईसी मे आया प्रस्ताव-जबलपुर
ग्वारीघाट अब कहलाएगा गौरीघाट


जबलपुर। नगर सरकार की दूसरी एमआईसी बैठक आज शाम 4 बजे से आयोजित की गई है। जिसमें 11 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन पर मुहर लगाकर चर्चा के लिए सदन भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे मेयर इन काउंसिल की बैठक में ग्वारीघाट का नाम भगवान शिव जी की पत्नी माता गौरी के नाम पर करने को लेकर चर्चा होगी। हलाकि इस प्रस्ताव के संबंध में पूर्व में ही सत्तापक्ष और विपक्ष एक राय है। इसके अतिरिक्त नेहरू उद्यान के पूर्वी गेट की तरफ पूर्व महापौर विश्वनाथ दुबे की प्रतिमा स्थापित करने, स्वर्गीय सुभाषचंद्र बैनर्जी की प्रतिमा स्थापित करने, तैयबअली पेट्रोल पंप के सामने के चौक का नामकरण चित्रगुप्त चौक करना, वाटिका का नाम लाडली लक्ष्मी वाटिका और रोड का नाम लाडली लक्ष्मी पथ के नाम पर करना, गांधी स्मारक में प्रदेश का सबसे ऊंचा 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज लगाने सहित लीज के प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.