Tibbati Market Jabalpur, तिब्बती मार्केट गर्म कपड़ों के लिए जबलपुर वासियों की पहली पसंद
जैसे-जैसे ठंड अपना प्रकोप दिखा रही है तथा शहर में शीत लहर शुरू हो चुकी है इसके साथ ही शहर में लगने वाला tibbati market jabalpur तिब्बती ऊनी बाजार मे जबलपुर वासियों की भीड़ उमड़ने लगी है तथा तिब्बती गर्म कपड़े का बाजार एक बार फिर अपने जलवे बिखेर रहा है. जलवा भी क्यों ना हो इस बाजार में लोगों को एक से एक वैरायटी डिजाइनर ऊनी कपड़े स्वेटर स्टॉल ,साल , जैकेट ,लॉन्ग कोट, मफलर डिजाइनर कैप अन्य दुकानों से अच्छे और किफायती दामों में जो मिलते हैं. साथ ही यहां पर मिलने वाले कपड़ों की गुणवत्ता ही इनके जलवे का राज है. आपको बताते चलें कि जबलपुर शहर में गोल बाजार स्थित मैदान पर पिछले करीब 15 वर्षों से लग रहा है और इस वर्ष यह बाजार नवंबर माह के पहले सप्ताह से लग चुका है तिब्बती मार्केट में लगभग 300 के आसपास गर्म कपड़े की दुकान में लगाई गई है यह सभी दुकान बड़ी व्यवस्थित तरीके से लगी हुई है नागरिकों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है इन दुकानों का संचालन अधिकतम तिब्बती महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है यहां पर उलन कपड़ों का बहुत अच्छा कलेक्शन उपलब्ध है तथा यहां के फिक्स रेट है मोल भाव की कोई गुंजाइश नहीं है परंतु सर्वश्रेष्ठ वैरायटी और डिजाइनर वूलन कपड़े तिब्बती मार्केट में उपलब्ध हैं जैसे-जैसे ठंड और शीतलहर अपना प्रकोप दिखा रही है वैसे वैसे इस मार्केट में भीड़ और हुजूम बढ़ता जा रहा है लोग एक ही स्थान पर इतना बड़ा गर्म कपड़ों का कलेक्शन प्राप्त कर खुश है

आपको बता दें कि यह बाजार अगले वर्ष फरवरी माह की आखरी सप्ताह तक चलेगा. यहां पर बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए तरह-तरह के ऊनी कपड़े की वैरायटी उपलब्ध है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के लोगों के लिए बाजार पहली पसंद बन चुका है. यह तिब्बती बाजार लगभग 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है. ठंड के मौसम में मात्र चार माह लगने वाला यह तिब्बती मार्केट बाजार जिले के लोगों को ऊनी कपड़ों के लिए खूब भा रहा है.
जबलपुर के लोगों के लिए तिब्बती ऊनी बाजार पहली पसंद बन चुका है.यहां खरीददारी करने आये विजय कुमार ने कहा, ‘मैं पिछले कई वर्षों से ठंड के मौसम के लिए गर्म कपड़े इसी बाजार से खरीदता हूं. यहां पर कपड़े अच्छे और किफायती दामों में मिल जाते हैं जो कि बाहर के बाजारों में नहीं मिलते’.
इस बार तिब्बती मार्केट संचालकों को अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है विगत 2 वर्षों से कोरोना बीमारी के कारण मार्केट संचालित नहीं हो पाया परंतु यह बात उम्मीदों से भरा हुआ एवं अच्छी बिक्री वाला लग रहा है क्योंकि दिसंबर माह ठंड और शीतलहर बढ़ने की उम्मीद मौसम विभाग द्वारा जताई गई है तथा शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए जबलपुरवासी तिब्बती मार्केट का रुख कर रहे हैं उम्मीद है तिब्बती मार्केट में जबलपुर वासियों को अच्छे डिज़ाइनर गर्म कपड़े मिलेंगे तथा मार्केट संचालकों का अच्छा मुनाफा होगा तिब्बती ऊनी बाजार के इंचार्ज ने बताया कि हम लोग पिछले कई वर्षों से यहां आ रहे हैं. हम यहां पर लोगों के लिए अच्छे और उचित दामों में कपड़े बेचते हैं. 2 वर्ष कोरोना के कारण बिक्री कम हुई थी लेकिन इस बार सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. इसलिए बिक्री बढ़ने की उम्मीद जगी है.