65000 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का होगा आउटसोर्स

प्रशासन के विभिन्न विभागों में जैसे-जैसे कर्मचारियों का रिटायरमेंट होता है उन पदों पर प्रशासन आवश्यकता के हिसाब से नए कर्मचारियों की भर्ती करती है जिससे कि विभागों का कार्य अवरुद्ध ना हो और सुलभ तरीके से कार्य संचालित होता रहे परंतु मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संचालित की जा रही नई व्यवस्था के हिसाब से रिटायर्ड हुए तृतीय श्रेणी कर्मचारियों जिनकी संख्या 2025 तक 65000 होने की संभावना है के स्थान पर नई भर्ती नहीं करवाने की बात कही गई है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रशासन विभाग में 2025 तक सहायक ग्रेड 1-2-3 में लगभग 65000 पदों पर सेवानिवृत्त से नए पदों का सृजन होगा कार्य के प्रभावित होने को देखते हुए इन पदों पर नई भर्ती प्रस्तावित होना चाहिए परंतु जिस तरह सरकार चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित भर्ती करना बंद कर चुका है उसी परिपाटी को तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के लिए भी लागू किया जा रहा है तथा रिटायर्ड होने से सृजित पदों पर नई भर्ती ना निकालकर आउट सोर्स के द्वारा कार्य संपन्न करवाने की तैयारी चल रही है जिस तरह मध्य प्रदेश सरकार में चतुर्थ श्रेणी के पदों ,माली, दफ्तरी, चपरासी, आदि के पदों पर आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्तियां की जाती है जिससे कम पढ़े लिखे युवाओं को जो सरकारी नौकरियों में जाना चाहते थे सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है और पिछले सालों में इन पदों पर सरकार द्वारा भर्तियां समाप्त किए जाने के कारण आठवीं और दशमी स्तर पर होने वाली भर्तियां बंद कर दी गई हैं यह सभी भर्तियां आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से की जा रही हैं और इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तृतीय श्रेणी के पदों पर 2025 तक 65000 सेवानिवृत्त होने की संभावना है नई भर्तियां ना निकालकर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्य संपन्न करवाने की बात कही जा रही है जिससे कि पढ़े-लिखे युवा जो हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग, स्टेनो, कंप्यूटर आदि कोर्स करने के पश्चात सहायक ग्रेड 1-2-3 के माध्यम से सरकारी नौकरियों में आने का सपना संजो रहे थे के लिए बहुत आघात भरी खबर साबित हो सकती है
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लागू किए गए नियमों के अनुसार व्यवस्था के संचालन के लिए सरकार पदों की मंजूरी देती है। जिन पर भर्ती की जाती है और जब कर्मचारी रिटायर होता है तो नई भर्ती की जाती है लेकिन मध्यप्रदेश में क्लर्क यानी सहायक ग्रेड 1-2-3 के रिटायर होने पर कोई नई भर्ती नहीं होगी। 2025 तक 65000 कलर के रिटायर होंगे परंतु उनके स्थान पर नवीन भर्ती नहीं होगी।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सरकार ने मध्यप्रदेश में तृतीय श्रेणी कर्मचारी कैटेगरी खत्म करने का निर्णय ले लिया है। सन 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भविष्य में कभी भी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों की भर्ती नहीं होगी। यह काम आउट सोर्स एजेंसियों को दिया जाएगा और एजेंसियों के कर्मचारी तृतीय श्रेणी के पदों पर काम करेंगे।