62 में होना था रिटायर, 63 तक करते रहे नौकरी, पेंशन रुकी तो परिजनों ने किया हंगामा JABALPUR NEWS

62 में होना था रिटायर, 63 तक करते रहे नौकरी, पेंशन रुकी तो परिजनों ने किया हंगामा JABALPUR NEWS
जबलपुर निगम नगर में परिजनों का हंगामा

जबलपुर। नगर निगम स्थापना शाखा में बीती शाम घंटों तक बवाल मचा रहा। दरअसल एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन रुकने से उसके परिजन इतने खफा हैं कि उन्होंने स्थापना अधीक्षक और एक लिपिक से जमकर गाली-गलौज की। सूत्रों के मुताबिक केबिन के अंदर जमकर झूमाझपटी के हालात भी बने लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच-बचाव करने से स्थिति थोड़ा संभल गई। रिटायर्ड कर्मचारी के परिजनों के वहां से जाने के बाद स्थापना के अधिकारी-कर्मचारी सीधे जेएमसी कमिश्नर के पास पहुंचे लेकिन उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया। घटना के बाद से स्थापना के अधिकारी-कर्मचारियों को इस बात का डर है कि कहीं परिसर के बाहर उनके ऊपर हमला न हो जाए। हंगामा करने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन एफआईआर दर्ज कराने के मूड में भी दिख रहा है।


नगर निगम कर्मचारी के परिजनों ने किया हंगामा


जानकारी के मुताबिक नगर निगम में पदस्थ विजय कुमार बिरहा को जून 2021 में रिटायर होना था लेकिन सेवापुस्तिका में जन्मतिथि में हुई छेड़छाड़ के कारण वह एक साल अतिरिक्त नौकरी करता रहा और जून 2022 में सेवानिवृत्त हुआ। रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए उसकी फाइल सभी विभागों में दौड़ती रही लेकिन किसी ने यह गड़बड़ी नहीं पकड़ी लेकिन आॅडिट विभाग में यह गड़बड़ी उजागर हुई और फिर सभी प्रकार के भुगतानों पर रोक लगा दी गई। नगर निगम प्रशासन अब इस मामले की विस्तार पूर्वक जांच करा रहा है और दोषियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी भी चल रही है। इस बात को लेकर कर्मी, उसके परिजन और इस काम में साथ देने वाले स्थापना के अधिकारी-कर्मचारी बौखला गए हैं और वे हंगामा कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।


स्थापना में अक्सर होते हैं कारनामे


ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि स्थापना शाखा को लेकर कोई विवाद उजागर हुआ हो। इससे पूर्व भी कई मर्तबा स्थापना की लापरवाही से कई अधिकारी-कर्मचारियों को लेने के देने पड़ चुके हैं। नगर निगम के कुछ कर्मचारी तो स्थापना में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कमिश्नर के सामने मोर्चा भी खोल चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.