12 दिसंबर से भोपाल में होगा घुड़सवारओं का जमावड़ा

12 दिसंबर से भोपाल में होगा घुड़सवारओं का जमावड़ा

 जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप का आयोजन होगा भोपाल में

जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप मध्यप्रदेश के भोपाल में
जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप मध्यप्रदेश के भोपाल में

मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित राज्य स्तरीय घुड़सवारी अकादमी में 12 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक देश के बेहतरीन घुड़सवारओं का जमावड़ा रहेगा मौका है जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप जिस के आयोजन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है

खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने तैयारी का लिया जायजा 

16 राज्यों की घुड़सवार 200 उत्कृष्ट नस्ल की घोड़ों के साथ जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप के आयोजन में 12 से 25 दिसंबर तक अपनी घुड़सवारी का जोहर दिखाने मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकैडमी में आयोजित मुकाबलों में शामिल होंगे | खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को इन मुकाबलों की तैयारियों का मुआयना किया , इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले घोड़ों के लिए अस्थाई अस्तबल निर्मित किए जा रहे हैं जिनका मंत्री श्रीमती सिंधिया द्वारा निरीक्षण किया गया इस चैंपियनशिप के सफल संचालन के लिए घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से यूके से दो  ज्यूरी मेंबर मुकाबलों   के जज के रूप में तैनात किए गए हैं 

                                    श्रीमती सिंधिया ने घोड़ों के अस्तबल के स्थान और प्रैक्टिस एरिया की जमीन को प्रतियोगिता के नियम अनुसार समतल करने अधिकारियों को निर्देश दिए तथा उनके द्वारा कहा गया की मैदान के समतलीकरण का विशेष ध्यान रखें एवं मैदान में गड्ढे , असमतल जगह ना रहे 

| श्रीमती सिंधिया ने मुकाबलों के लिए तैयार हो रहे क्रॉस कंट्री ट्रैक का भी सूक्ष्म परीक्षण किया , यह विशेष उल्लेखनीय है कि ट्रेक के निर्माण के बाद मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य रहेगा जिसके पास स्वयं का घुड़सवारी क्रॉस कंट्री कोर्स होगा देश में अभी यह व्यवस्था सिर्फ सेना के पास है

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ प्रसाद से व्यवस्था की जानकारी ली एवं परिसर की सुरक्षा , हेल्प डेस्क , मेडिकल फैसिलिटी , एकेडमी की साफ-सफाई एवं अन्य संबंधित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने कहा 12 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप  मे शो जंपिंग , क्रॉस कंट्री , ड्रेसाज , टेंट पेंगिग की टीम एवं इंडिविजुअल इवेंट संपन्न होंगे 

संचालक श्री रवि कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारी  भी उपस्थित रहे | 

Leave a Reply

Your email address will not be published.