वकीलों का सामान बाहर फेककर चुरा लिए 80 हजार और लैपटॉप

जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत शीतलामाई में दबंगों ने दो वकीलों के संयुक्त ऑफिस में तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेक दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने दबंगों पर लैपटॉप और नगद रुपए चुराने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि प्रेमसागर चौकी के पास रहे वाली ऊषा भट्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति दीपक भट्ट और रविकांत भगत पेशे से वकील हैं। वे दोनों ही शीतलामाई के पास योगेंद्र सिंह की दुकान किराए पर लेकर ऑफिस संचालित करते थे। बुधवार को योगेंद्र, यश और हर्ष राजपूत ऑफिस पहुंचे, जहां ताला पड़ा देखकर पहले तो उन तीनों ने ताला तोड़ा फिर वकीलों का सामान निकाल-निकालकर बाहर फेकने लगे। विवाद की सूचना मिलते ही ऊषा मौके पर पहुंची तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। थोड़ी देर बाद दीपक और रविकांत ने मौके पर पहुंचकर देखा तो आॅफिस के बाहर पूरा सामान तो पड़ा था वहां से लैपटॉप और 80 हजार रुपए नगद गायब थे। उन्हें शंका है कि योगेंद्र ने सामान बाहर फेकते वक्त चोरी कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपक भट्ट और रविकांत का योगेंद्र से दुकान खाली करने की बात को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था, इसी बात ने बुधवार को तूल पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.