ई -रूपी का पहला पायलट परिक्षण शुरू

ई -रूपी का पहला पायलट परिक्षण शुरू
प्रतीकात्मक चित्र

लोकहित 24 नई दिल्ली. कारोबारियों की तरह अब आम लोग भी ई-रूपी में लेनदेन कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)  ने इसके लिए देश के चार शहरों में एक दिसंबर से डिजिटल रुपए के खुदरा इस्तेमाल से जुड़ा पहला पायलट परीक्षण श्ुारू किया है। परीक्षण में सरकारी और निजी क्षेत्र के चार बैंक एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक एवं आईडीएफसी फर्स्ट शामिल होंगे। सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) एक डिजिटल टोकन के रूप में होगी। यह लीगल टेंडर होगा यानी इसे कानूनी मुद्रा माना जाएगा। ई-रूपी को उसी मूल्य पर जारी किया जाएगा, जिस पर वर्तमान में करेंसी नोट और सिक्के जारी होते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.