मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड-भारत माला प्रोजेक्ट

आधुनिक सड़क संपर्क से महाकौशल का होगा विकास 5315 करोड़ रुपए की 13 सड़क परियोजनाओं  की सौगात

आधुनिक सड़क संपर्क से महाकौशल का होगा विकास 5315 करोड़ रुपए की 13 सड़क परियोजनाओं  की सौगात

 मां नर्मदा के तट पर स्थित जबलपुर के चारों ओर स्थित पर्यटन स्थल भेड़ाघाट,कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान ,बांधवगढ़ ,पेंच राष्ट्रीय उद्यान, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व , अमरकंटक  आदि स्थलों के कारण पर्यटकों  की बड़ी संख्या जबलपुर की ओर आकर्षित होते हैं

13 सड़क परियोजनाओं की सौगात – महाकौशल

केंद्रीय सड़क परिवहन  एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आज 7 नवंबर 2022 को महाकौशल क्षेत्र के जबलपुर मंडला डिंडोरी  क्षेत्रों को  13 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी गई जो महाकौशल  के विकास को तेजी से बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें आज जबलपुर की वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर सांसद राकेश सिंह केंद्र राज्य पर्यटन मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल एवं गोपाल भार्गव की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में 13 सड़क पर योजनाओं की सौगात महाकौशल क्षेत्र को दी गई जिसकी कुल लागत  5315 करोड़ रुपए है जिसमें 543 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा | इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर महाकौशल क्षेत्र में सड़क क्रांति आएगी जिससे इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा इस क्षेत्र में पर्यटन एवं उद्योग के लिए असीम संभावनाएं उपस्थित हैं परंतु सड़क परिवहन की स्थिति ठीक न होने के कारण यह क्षेत्र निरंतर पिछड़ रहा है आज जिस तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में महाकौशल क्षेत्र को जो सौगात दी गई है उससे इस क्षेत्र के चहुमुखी विकास की उम्मीदों को पर लगे हैं आज वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जिन सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाना है

रिंग रोड परियोजना भारतमाला प्रोजेक्ट जबलपुर ( Ring road Project Jabalpur )

आधुनिक सड़क संपर्क से महाकौशल का होगा विकास 5315 करोड़ रुपए की 13 सड़क परियोजनाओं  की सौगात
  •  जो खैरी (NH 45) , नूनसर (ST 37A) ,  झामरा (NH 34) , कुशनेर(NH30)  , अमझर( NH 45) ,  बरेला (NH 30) और मानेगांव (NH 34) से  पुनः खैरी को जोड़ते हुए 112 किलोमीटर लंबे रिंग का आकार बनाएगी
  •  इस पर 8 बड़े ब्रिज सात फ्लाईओवर 38 माइनर ब्रिज और एक वेहीकूलर ओवर पास 30 वेहीकूलरअंडर पास  एक वायाडॉक्ट एवं 3 आर ओ बी बनाए जाएंगे भेड़ाघाट के पास नर्मदा नदी पर आईकॉनिक एक्स्ट्रा डोज ब्रिज रोपवे और रिसोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है इसी के साथ दो लॉजिस्टिक हवाओं का निर्माण भी किया जाएगा
  •  जो इस क्षेत्र की चहुमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा इस परियोजना के कारण प्रकृति को हो रही नुकसान को ध्यान में रखते हुए लगभग 2 लाख पेड़ों को लगाया जाएगा जिससे कि महाकौशल क्षेत्र की  हरित प्रकृति पर कोई विपरीत असर ना पड़े 
  • इसी के साथ जबलपुर शहर के अंदर एलिवेटेड कॉरिडोर का एक्सटेंशन किया जाएगा जिसके पूर्ण होने पर मदन महल रेलवे स्टेशन और इंटर स्टेट बस टर्मिनल को डायरेक्ट जोड़ा जाएगा 
  • बरेला मानेगांव जबलपुर रिंग रोड का फोरलेन चौड़ीकरण जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर तथा इस परियोजना में 652 करोड़ रुपए की लागत आएगी
  • मानेगांव NH 45 जबलपुर रिंग रोड का चार लेन चौड़ीकरण 917 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा जिसमें 20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा
  •  कुशनेर अमझर रोड  जबलपुर रिंग रोड का फोरलेन चौड़ीकरण 613 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा इस सड़क की लंबाई 23 किलोमीटर होगी
  •  NH 45 से सुसनेर जबलपुर रिंग रोड का चार लाइन चौड़ीकरण होगा जिसकी लंबाई 36 किलोमीटर तथा इस पर 911 करो रुपए की लागत आने की उम्मीद है
  •  जबलपुर से कुंडम तक दो लाइन( पैड शोल्डर के साथ) सड़क निर्माण किया जाएगा जिसकी लंबाई 42 किलोमीटर होगी तथा लागत 126 करोड रुपए होने की उम्मीद है जिससे  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी सहज हो पाएगी 
  •  सी आर आई एफ के अंतर्गत दमोह नाका रानीताल चौक मदन महल फ्लाईओवर में दमोह नाका रेप का विस्तार किया जाएगा तथा इसकी लंबाई 1 किलोमीटर बढ़ाई जाएंगी जिस पर ₹78  करोड़ रुपए लागत आने की उम्मीद है
  • CRIF के अंतर्गत कुंडम निवास सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 33 करोड़ है तथा इसमें 23 किलोमीटर लंबी सड़क प्रस्तावित है 

भोपाल और जबलपुर के बीच की दूरी 2 घंटे कम होगी

आधुनिक सड़क संपर्क से महाकौशल का होगा विकास 5315 करोड़ रुपए की 13 सड़क परियोजनाओं  की सौगात
  • NH 45 पर हिरण नदी से  सिंदूर नदी तट फोर लाइन सड़क निर्माण कार्य जिससे संस्कारधानी जबलपुर और राज्य की राजधानी भोपाल के बीच की दूरी तय करने में 2 घंटे की कमी हो जाएगी
  •  जबलपुर शहर सभी दिशाओं से 6 राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारा कनेक्ट करता है जिसके कारण यहां यातायात का भारी दबाव महसूस किया जाता है जिस से छुटकारा दिलाने के लिए भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत 3100 करोड़ रुपए की लागत से 112 किलोमीटर लंबी फोरलेन रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है
  • इस तरह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जबलपुर को 4054 रुपए की लागत से 8 परियोजनाओं की सौगात दी गई |

मंडला में 1261 करोड़ से कुल 329 किलोमीटर लंबाई के पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं

  • मंडला में 1261 करोड़ रुपए की लागत से कुल 329 किलोमीटर लंबाई के पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास पुलिस ग्राउंड मंडला में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया गया के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH 45 पर कुंडम – शाहपुरा – डिंडोरी -सागरटोला -कबीरचबूतरा बाईपास सहित चौड़ीकरण इसके अतिरिक्त एनएच 545 पर डिंडोरी से मंडला तक बाईपास सहित चौड़ीकरण किया जाएगा  जो नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक श्रद्धालुओं की पहुंच को सुगम और सुखद बनाएगा जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाओं को बल मिलेगा इसी के साथ अमरकंटक में स्थित राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय तक विद्यार्थियों की पहुंच आसान हो सकेगी जिससे क्षेत्र में शिक्षा का असीम विकास होगा
  •  सी आरआईएफ योजना के अंतर्गत समनापुर बजाज मार्ग का उन्नयन किया जाएगा जिससे बिछिया समनापुर डिंडोरी और रीवा शहर और पंडरिया मार्ग के बीच संपर्क बेहतर होंगे सभी परियोजनाओं से इस क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा ईंधन की बचत होगी एवं क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.