सूर्यकुमार यादव के कब्जे में आई मोहम्मद रिजवान की कुर्सी: आईसीसी T20 वर्ल्ड रैंकिंग

ICC T20 के नए बेताज बादशाह सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी T20 की ताजा रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान की नंबर वन रैंकिंग की कुर्सी पर कब्जा कर लिया मोहम्मद रिजवान काफी लंबे समय से T20 वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान की कुर्सी पर काबिज थे सूर्यकुमार यादव के T20 वर्ल्ड कप धमाकेदार पारियों का क्रम जारी है जिसकी बदौलत उन्होंने नंबर एक रैंकिंग को प्राप्त किया है इसी तरह विराट कोहली भी अपने बल्ले से बराबर धमाल मचा हुआ है और टॉप T20 वर्ल्ड कप स्कोरस में शामिल हैं

आईसीसी द्वारा बुधवार 2 नवंबर 2022 को ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की गई है. सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को काफी पीछे छोड़ दिया है और उनके आसपास विश्व का कोई भी बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान के वर्ल्ड कप रैंकिंग में 21 अंकों का अंतर आ चुका है जो कि काफी अधिक है मोहम्मद रिजवान काफी लंबे समय से T20 वर्ल्ड रैंकिंग मे प्रथम स्थान पर काबिज थे
आईसीसी की T20 वर्ल्ड कप रैंकिंग टेबल में इंडिया टीम दो खिलाड़ी टॉप टेन में शामिल है प्रथम स्थान पर तो सूर्यकुमार यादव ने कब्जा किया हुआ है तथा विराट कोहली जो काफी लंबे समय के बाद इस T20 रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हुए हैं विराट कोहली इस समय बहुत अच्छे काम को प्रदर्शित कर रहे हैं और संभावना है कि वर्ल्ड कप में वे अपनी रैंकिंग को और अधिक सुधार लेंगे