राजू और 40 चोरों की ऑनलाइन धोखाधड़ी की कहानी आरबीआई की जुबानी

राजू और 40 चोरों की ऑनलाइन धोखाधड़ी की कहानी आरबीआई की जुबानी

राजू और 40 चोरों की ऑनलाइन धोखाधड़ी की कहानी आरबीआई की जुबानी

डिजिटल युग में चोर भी डिजिटल हो चुके हैं और चोरी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं अब वह समय बीत गया जब चोर आपकी तिजोरी तक पहुंचने के लिए हथियार लेकर आपके घर में रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आपके सोने का इंतजार करते थे ,अब तो चोर अंधेरे का इंतजार भी नहीं करता और दिन और रात में बराबर महारत से आपकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर लेता है और आपको मालूम भी नहीं चलता |

 हम बात कर रहे हैं नए जमाने के डिजिटल युग के चोरों की , जिनके लिए आरबीआई ने 85 पन्नों की बुकलेट जारी की है तथा कार्टूनों के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की गई है की आप किन-किन तरीकों से ऑनलाइन रुप से अलग-अलग प्लेटफार्म से ठगे जा  सकते हैं बुकलेट का नाम आरबीआई ने राजू और 40 चोर दिया है जिसमें आरबीआई द्वारा लोगों को साइबर ठगों से बचने के सुझाव दिए गए हैं बताया गया है की साइबर क्राइम के माध्यम से आप किन-किन तरीकों से ठगे जा सकते हैं | 
साइबर अपराधों के लिए त्योहार बहुत अच्छा समय होता है जब इस तरह के अपराधी , लोगों को तरह-तरह की प्रलोभन देकर ठगी करने के रास्ते निकालते हैं इस बुकलेट का उद्देश्य खासतौर से उन लोगों के बीच में जागरूकता फैलाना है जिन्होंने डिजिटल संसार में अभी-अभी तैरना शुरू किया है तथा जिन्हें डिजिटल लेनदेन की अच्छी जानकारी नहीं है आरबीआई की बुकलेट राजू और 40 चोर में  ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी करने के तरीके वर्तमान में अपनाए जा रहे हैं उन्हें कहानियों के माध्यम से तथा कार्टूनों के माध्यम से चित्रण करके 40 कहानियों के रूप में प्रस्तुत किया गया है तथा इस माध्यम से लोगों को यह जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है कि उन्हें ऑनलाइन तरीके से लेनदेन करते समय किन नियमों का पालन करना चाहिए , किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या-क्या करना चाहिए ,और क्या भूलकर भी नहीं करना चाहिए , जिससे कि आप ऑनलाइन तरीके से सफल लेनदेन कर सकें तथा अधिक से अधिक सुरक्षित ऑनलाइन तरीकों का उपयोग कर सकें |
 इस बुकलेट का पात्र राजू हम सब का प्रतिनिधित्व करता है तथा कहानियों में वह भिन्न-भिन्न तरह की भूमिकाओं को निभाता है वह एक बुजुर्ग व्यक्ति है , वह एक युवा भी है वह एक किसान भी है ,और एक छात्र भी है , इस बुकलेट के माध्यम से कितनी तरह की धोखाधड़ी हो सकती हैं उसके प्रकार बताए गए हैं -

  • नकली ऋण प्रस्ताव के माध्यम से
  •  क्रेडिट कार्ड सीमा इनक्रीस
  •  भुगतान स्पूफिंग आवेदन के माध्यम से
  • दुकानों व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्ड क्लोनिंग करके
  •  मैसेज एप बैंकिंग फ्रॉड
  • कोविड-19 नकली ऑनलाइन साइडों का परीक्षण द्वारा 
  • ऑनलाइन जॉब कार्ड के माध्यम से 
  • क्यूआर कोड स्कैन घोटाले के माध्यम से 
  • एटीएम कार्ड की स्कीमिंग धोखाधड़ी 
  • फिशिंग लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी 
  • ओटीपी के माध्यम से
  • सिम का क्लोन क्रिएट करके 
  • स्क्रीन शेयरिंग एप्स का उपयोग करके 
  • क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क माफी के फर्जी ऑफर द्वारा 
  • लॉटरी के माध्यम से धोखाधड़ी द्वारा 
  • नकली टीकाकरण का कॉल करके 
  • बिजली बिल जमा नहीं होने की जानकारी देकर
  • एटीएम ब्लॉक होने की जानकारी देकर धोखाधड़ी |



















	

Leave a Reply

Your email address will not be published.