युवक ने लगाया अपने ही दोस्त को चूना ,25 आर्म्स एक्ट का आरोपी

जबलपुर. सिविल लाइन थानाक्षेत्र में अमानत में ख्यानात के दो मामले सामने आए हैं। एक प्रकरण में आरोपी ने जहां न्यायालय को गुमराह किया तो वहीं दूसरे मामले में एक युवक ने अपने दोस्त को ही चूना लगा दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट को कर रहा था गुमराह 25 आर्म्स एक्ट का आरोपी, एक और मामला दर्ज़
पुलिस ने बताया कि गोरखपुर आदर्श नगर निवासी मंगे सरदार के खिलाफ वर्ष 2013 में 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसकी जांच के दौरान उससे एक तलवार जब्त की गई थी। बाद में न्यायालय के आदेश पर ही उसे तलवार वापस कर दी गई। लेकिन कोर्ट ने जब मंगे सरदार को दोबार तलवार को न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए तो उसने तलवार की जगह कृपांण पेश कर दी। मंगे सरदार के इस कृत्य पर पहले तो उसके खिलाफ साक्ष्य छिपाने का फिर न्यायालय के आदेश पर अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है।
बाइक ले गया तो फिर वापस नहीं लाया
थाना सिविल लाइन में ही एक और अमानत में ख्यानात का प्रकरण सामने आया है। जहां छुई खदान निवासी 28 वर्षीय राजू कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले में ही रहने वाला सुनील कोल कुछ दिनों पूर्व उसकी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनपी 8033 थोड़ी देर में लौटाने की बात कहकर ले गया था लेकिन आज तक वह बाइक लेकर वापस नहीं आया।