यहाँ सिर्फ एक वोटर के लिए लगता है पोलिंग बूथ
गुजरात.गुजरात के गिर मे चुनाव आयोग लोकतंत्र को जिन्दा रखने एक अनूठी पहल पेश कर रहा है . ये वो जगह है जहाँ चुनाव आयोग सिर्फ़ एकमात्र वोटर के लिए पोलिंग बूथ लगाता है. चुनाव वाले दिन दस लोगों का स्टाफ़ EVM मशीन के साथ घने जंगल के भीतर 24 किलोमीटर तक पहुंचता है और एक मंदिर के महंत को वोट डालने का इंतज़ाम करता है.बता दें की महंत लम्बे समय से जंगल मे उस मंदिर मे नियमित पूजन करते आ रहे हैं.
