मंडला के पटवारी की जबलपुर में मौत

लोकहित 24 जबलपुर. कुंडम थानाक्षेत्र स्थित खेत में एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में मौके पर पुलिस सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह-सुबह 6 बजे स्थानीय लोगों ने कॉल कर सूचना दी कि कलारी के सामने वाले वाले खेत में एक युवक मृत हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पतासाजी की तो पता चला कि मृतक अरूण भाडले है जो कि ग्राम बड़वानी का रहने वाला है और मंडला के निवास में पटवारी के पद पर पदस्थ था।