ब्रेनडेड युवक के अंगदान के लिए भोपाल में बनाए गए तीन ग्रीन कॉरिडोर

17 नवंबर को नेहरू नगर निवासी अनमोल जैन को सड़क हादसे में सिर पर गंभीर चोट आई उनके सर की सर्जरी की गई परंतु कुछ दिन बाद अनमोल ने रिस्पांस करना बंद कर दिया डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि वेंटीलेटर पर अनमोल की सांसे चलती रहेंगी परंतु उनका ब्रेन डेड हो चुका है इसके बाद परिजनों ने अनमोल के अंग दान का निर्णय लिया
अनमोल के अंगों को अहमदाबाद और इंदौर भेजने के लिए बनाए गए भोपाल में ग्रीन कॉरिडोर

अनमोल जैन के परिजनों की अनुमति एवं निर्णय के बाद युवक की अंगों को इंदौर अहमदाबाद एवं भोपाल में अलग-अलग जगहों पर दान किया गया
अंगों को अहमदाबाद एवं इंदौर भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए युवक के दिल को अहमदाबाद भेजा जाएगा लीवर इंदौर भेजा जाएगा किडनी भोपाल के सिद्धांता और चिरायु हॉस्पिटल मे ,आंख और स्किन भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ही भेजी जाएंगी लंग्स के रिसीवर के बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है संबंधित अस्पतालों में इस अनुदान की प्रक्रिया को लेकर अभी तैयारी कर ली गई है तथा जो भी औपचारिकताएं करनी है वह प्रशासन एवं अस्पताल टीम के द्वारा अंतिम चरण में हैं
इस तरह भोपाल में कुल 3 ग्रीन कॉरिडोर बनाएंगे पहली बार मध्यप्रदेश में एक साथ तीन ग्रीनकोरी डोर बनाकर युवा के अंगदान के लिए अहमदाबाद , इंदौर और भोपाल में अलग-अलग अंगों को दान किया गया मध्यप्रदेश में पहले भी ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए हैं परंतु एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर पहली बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बनाए गए अनमोल के परिवार की इस पहल से अलग-अलग लोगों के जीवन में उम्मीद की किरण जागृत होगी तथा लोगों को एक नया जीवन मिलेगा