बाघ के हमले से मासूम की मौत

शहडोल । बाघ के हमले से 9 साल की बच्ची की मौत हो गई. मासूम का नाम पूनम सिह बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक खेत मेर काम कर रही रहे दादी व बहनों के सामने से ही 9 साल की बच्ची को बाघ उठा ले गया. परिजन मदद की गुहार लगते रहे. हो हल्ला के बाद बच्ची को छोड़कर बाघ भाग गया लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही बाघ की है चहल कदमी है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र करकी सर्किल के घियार बीट अन्तर्गत कक्ष क्रमांक P-341 की घटना।