फेक आईडी बनाकर प्रेमिका को बदनाम कर रहा प्रेमी , पीड़िता ने दर्ज कराया प्रकरण, जांच जारी-जबलपुर

जबलपुर। चित्रकूट निवासी शातिर युवक ने शहर की युवती को झांसे में लेकर पहले तो दोस्ती बढ़ाई और फिर फेक फेसबुक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने लगा। युवक की इस हरकत से युवती का जीना दूभर हो गया और उसने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधारताल पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से चित्रकूट निवासी सुधाकर त्रिपाठी से बातचीत हुई। कुछ समय बाद फोन नंबर भी एक्सचेंज हो गए । बातों-बातों में सुधाकर ने खुद को किसी प्राइवेट कंपनी का मैनेजर बताया और युवती व उसके परिजन उससे शादी के लिए तैयार हो गए। मुलाकात के दौरान सुधाकर ने युवती का मोबाइल लिया और कॉन्टेक्ट नंबर, फोटो सबकुछ कॉपी कर लिया। थोड़े दिन बाद युवती को पता चला कि सुधाकर बेरोजगार है और वह कुछ नहीं करता, जिसके बाद युवती ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। इस बात से बौखलाकर सुधाकर ने युवती के नाम से उसकी ही फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई और परिचित के लोगों को फें्रड रिक्वेस्ट फेजकर अश्लील फोटो भेजने लगा। लड़की को जब इस बात की भनक लगी उसने पहले तो सुधाकर को समझाने का प्रयास किया और जब वह नहीं माना तो थाने पहुंचकर उसकी पूरी करतूत पुलिस को बता दी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।