प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता राजा गिरफ्तार

लोकहित 24 जबलपुर. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले प्रदेश कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को आज सुबह उनके हटा स्थित घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुबह साढ़े पांच बजे की। पुलिस आज ही उन्हें पवई के जेएमएफसी कोर्ट में पेश करेगी। इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें कारण बताओ देकर तीन दिन में जवाब मांगा है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, राजा पटेरिया के समर्थन में सामने आए हैं। गौरतलब है कि पटेरिया ने 11 दिसंबर को पन्ना जिले के मंडलम में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा, ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। इस बयान को मुख्यमंत्री, गृह मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए थे । इसके बाद सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। शाम को कमलनाथ ने भी पटेरिया के बयान से पल्ला झाड़ लिया था। कमलनाथ ने इस बयान की निंदा भी की थी।