पिता,भाई और मामा ने बेटी का घर तुड़वा कर हड़प लिया 180 तोला सोना

       जबलपुर. थाना माढेाताल में श्रीमति श्रद्धा पटेल उम्र 30 वर्ष  निवासी विजयनगर  ने लिखित शिकायत की उसकी शादी वर्ष 2012 में नगना सूरतलाईन निवासी कपिलेश पटेल से हुई थी। विवाह के पश्चता हम दोनेां मंे आपसी मदभेद होना शुरू हो गये थे जिसके चलते वह कई बार वह अपने मायके में रहने चली जाती थी। उसके पिता रोकड पटेल एवं भाई सचिन निवासी एसबीआई चौक तथा मामा रामशंकर निवासी खजरी खिरिया  ने उसके नाम से थाना एवं वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके पति ने उसका गर्भपात कराया है एवं उसके पति व पति के परिवार वालों द्वारा दहेज के लिये प्रताडित किया जाता है जो कि सत्य नहीं है। उसके पिता, मामा, एवं भाई उस पर दबाव डालकर उसे थाने लेकर गये  थे जहॉ पर उसने अपने पति एवं पति के परिवार वालों के विरूद्ध कोई भी अनावश्यक बाते नहीं लिखवाई । उसके पिता, मामा एवं भाई ने उसे भडकाकर  एवं दबाव डलवाकर उसके पति के घर में रखे नगद 8 लाख रूपये मंगवा लिये एवं उसके पति केें ज्वाईट एकाउंट से लगभग 180 तोला सोना भी निकलवाकर उसके पिता, मामा एंव भाई ने स्वयं के पास रख लिया,  कुछ दिनेा बाद उसे पता चला कि उसके पति के विरूद्ध जिला न्यायालय में दहेज प्रताडना एंव अन्य मुकदमें दर्ज किये गये है,  उसके पिता रोकड पटेल, भाई सचिन एवं मामा रामशंकर  से इस बात का विरोध किया तो तीनो ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे 4 दिन तक कमरे मे बंद कर भूखे रखा वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागी। उसे जानकारी मिली कि उसके पिता, भाई एवं मामा उसे जान से मारने के लिये तलाश कर रहे है जो उसके पति की सम्पत्ति हडपना चाहते हैं, तथा उसकी हत्या कर इलजाम उसके पति एंव पति के परिवार वालों पर लगाना चाहते है। उसके अपने पति, भाई एवं मामा ने उसके पति की झूठी शिकायतें की है क्योंकि न ही उसका कभी गर्भपात हुआ है और न ही उसे ससुराल वालों ने कभी दहेज के लिये प्रताडित किया गया है। उसके पिता , भाई एंव मामा उसके पति की जमीन  अपने नाम करवाने हेतु दबाव बना रहे थे जब उसके पति ने तीनों की बात नहीं मानी तो उसे माध्यम बनाकर उसके पति एवं पति के परिजनांे को झूठी शिकायत कर परेशान किया है, इसके साथ ही एक झूठा प्रकरण न्यायालय में दर्ज करवा दिया है।
  जून 2021 में वह मायके मे रहने गयी थी तब नगद 8 लाख रूपये एवं 180 तोला सोना अपने पिता के घर ले कर गयी जो उसके पिता, भाई एवं मामा ने रख लिया है,  वापस नहीं कर रहे हैं, वापस मांगने पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते है।
        शिकायत पर पिता, भाई एवं मामा के विरूद्ध धारा 294,406,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना मंे लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.