जल जंगल जमीन पर होगा जनजाति वर्ग का अधिकार - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन

जल जंगल जमीन पर होगा जनजाति वर्ग का अधिकार – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन 

जल जंगल जमीन पर होगा जनजाति वर्ग का अधिकार - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन 
नर्मदापुरम की जनजाति ब्लॉक केसला में पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन

 

नर्मदापुरम की जनजाति ब्लॉक केसला में पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इस एक्ट के लागू होने से जल जंगल जमीन पर जनजाति वर्ग का अधिकार होगा राज्य सरकार उनके हक के लिए  जनजातीय समुदाय को जागरूक करेगी ऐसा है किस तरह जनजाति समुदाय के जीवन में खुशहाली लाएगा इसके महत्व से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयोजित सम्मेलन के माध्यम से जानकारी प्रदान की|

जनजाति समुदाय बने जागरूक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

श्री शिवराज सिंह चौहान इस सेक्टर से जो अधिकार जनजाति ग्राम सभाओं के माध्यम से इस समुदाय को मिले हैं उनके प्रति  जनजातीय समुदाय को जागरूक होना आवश्यक है जागरूकता के साथ अधिकार का उपयोग सही तरीके से किया जा सकता है यह एप्स जनजातीय समुदाय को सशक्त करेगा नए नियमों के अनुसार पटवारी और बीट गार्ड को गांव की जमीन का नक्शा खसरा  बी वन नकल गांव में ही लाकर ग्राम सभा को दिखानी होगी जिससे जमीन के रिकॉर्ड में किसी तरह की छेड़खानी नहीं हो सकेगी यदि कोई छेड़खानी या गड़बड़ी करता है तो ग्रामसभा को उसे ठीक कराने का अधिकार प्रदान किया गया है किसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन लेने के लिए संबंधित क्षेत्र के ग्राम सभा की अनुमति जरूरी होगी

छल कपट से जनजाति समुदाय की जमीन पर नहीं हो सकेगा कब्जा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पेसा एक्ट के आ जाने से छल कपट के माध्यम से अब कोई जमीन नहीं हड़प सकेगा और अगर इस तरह की घटना होती है तो ग्राम सभा उसे सुधार सकेंगे तथा अपने हस्तक्षेप से यह रोकने का अधिकार ग्राम सभा को प्राप्त होगा

      जनजाति क्षेत्रों से संबंधित खनिज मामलों में रेत खदान गिट्टी पत्थर के ठेके देनी है या नहीं इसका निर्णय भी ग्रामसभा के द्वारा ही किया जाएगा

ग्रामसभा करेगी तालाबों का प्रबंधन 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ग्राम सभा में अमृत सरोवर तालाबों का प्रबंधन भी करेंगे तालाबों के होने वाले व्यापारिक उपयोग जैसे सिंघाड़ा उगाना मछली पालन मत्स्यखेट आदि सभी व्यापारिक सहमति या ग्राम सभा के माध्यम से प्रदान की जाएंगी इन क्षेत्रों में 100 एकड़ सिंचाई तालाबों का प्रबंधन वनोपज का संग्रहण एवं न्यूनतम मूल्य निर्धारण विधि का संचालन ग्राम सभा के द्वारा किया जाएगा जनजाति वर्ग के समुदायों द्वारा वनोपज संग्रहण करना तथा उसकी बिक्री करने का हक भी उन्हीं के पास रहेगा   तेंदूपत्ता तोड़ने एवं बिक्री का कार्य जनजाति वर्ग स्वयं कर सकेगा इससे संबंधित प्रस्ताव 15 दिसंबर तक पारित कर दिए जाएंगे गांव का पैसा गांव के विकास के लिए उपयोग किया जाएगा जिससे कि जनजाति क्षेत्रों के उत्थान में कोई कमी ना रहे

अपना कानून अपनी सरकार अपना अधिकार – सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह     

उन्होंने कहा आजादी के 70 वर्षों के इतिहास में  सही मायने में जनजाति वर्ग को पेसा एक्ट लागू होने से एक नए विकास की राह मिलेगी जो जनजाति समुदाय के जीवन को बदलने में सहायक होगी इस एक्ट के माध्यम से जनजाति वर्ग का विकास  का पथ तैयार होता है जिस पर उन्हें अग्रसर होना है जो उन्हें निरंतर सशक्तिकरण प्रदान करेगा यह एक जल जंगल एवं जमीन पर अधिकार दिलाने वाला है

 मनमोहक जनजाति लोक नृत्यों की हुई प्रस्तुति   

जल जंगल जमीन पर होगा जनजाति वर्ग का अधिकार - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन 
   नर्मदापुरम की जनजाति ब्लॉक केसला में पैसा जागरूकता सम्मेलन

कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय केसला ब्लाक, कन्या आवासीय परिसर सूखतावा ,चूरना आवासीय विद्यालय ,एमजीएम इटारसी,  एसटी छात्रावास के छात्र छात्राओं ने जनजाति संस्कृति आधारित लोक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति से समां बांधा तथा गोंडी , कोरूकू वेशभूषा में सजे बालक बालिकाओं द्वारा जनजाति संस्कृति एवं परंपराओं पर आधारित प्रस्तुति के माध्यम से सभी के मन को मोह लिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published.