जबलपुर का “झील महोत्सव” लुभाएगा , नए साल में पर्यटकों को

अगर आप परिवार के साथ नए साल की छुट्टियां प्लान कर रहे हैं या क्रिसमस की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग कर रही है तो आपके लिए मध्य प्रदेश का प्राकृतिक सुंदरता लिए हुए शहर जबलपुर बेस्ट लोकेशन हो सकता है क्योंकि इन्हीं छुट्टियों में जबलपुर में झील महोत्सव आयोजित किए जाने की तैयारियां चल रही है जो आपकी छुट्टियों के मजे को कई गुना बढ़ाने के लिए पर्याप्त है
बरगी डैम जबलपुर में झील महोत्सव

मध्यप्रदेश में जबलपुर का जिक्र उसकी नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता के लिए किया जाता है यहां नर्मदा नदी पर स्थित भेड़ाघाट, तिलवारा घाट, ग्वारीघाट ,पंचवटी जैसे प्रसिद्ध स्थल इसके अलावा कई ऐतिहासिक स्थल एवं धार्मिक स्थल शहर में स्थित है बरगी डैम पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए झील महोत्सव एवं साहित्यिक वाटर स्पोर्ट्स के आयोजन की तैयारियां चल रही है
जबलपुर में स्थित बरगी डैम जो नर्मदा नदी पर स्थित है बेहतरीन पिकनिक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है और इसी जबलपुर का बेस्ट टूरिज्म स्पॉट भी माना जाता है वाटर स्पोर्ट्स एवं वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्रिसमस एवं नए साल की छुट्टियों में बरगी डैम पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए झील महोत्सव एवं साहित्यिक वाटर स्पोर्ट्स के आयोजन की तैयारियां चल रही है
बरगी डैम वाटर स्पोर्ट्स एवं वाटर टूरिज्म

बरगी डैम से लगी हुई जल ग्रहण क्षेत्र में हनुमंतिया द्वीप की तर्ज पर झील महोत्सव का आयोजन किया जाना है इस आयोजन से संबंधित प्रस्ताव जबलपुर पर्यटन विभाग की तरफ से बना कर भोपाल भेजा जाना है जिस पर अनुमति मिलने पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के दूसरे सप्ताह तक झील महोत्सव आयोजित किए जाने की तैयारियां कर ली गई है इस दौरान यहां ठहरने घूमने के अतिरिक्त वाटर स्पोर्ट्स का पर्यटक भरपूर आनंद उठा पाएंगे

4 साल पहले भी बरगी डैम में झील महोत्सव आयोजित किया गया था लेकिन तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं होने के कारण इसका प्रचार प्रसार ठीक तरह से नहीं हो पाया जिसके कारण अपेक्षित रूप से कम सफल रहा इसलिए इस बार पर्यटन विभाग इस आयोजन को लेकर सभी स्तरों पर तैयारी कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया जाए तथा झील महोत्सव जबलपुर को सफल बनाया जा सके
झील महोत्सव जबलपुर
JCTCSAL के सीईओ हेमंत सिंह के अनुसार बरगी डैम महोत्सव के आयोजन संबंधी प्रस्ताव को भोपाल मुख्यालय भेज दिया गया है आयोजन की स्वीकृति मिलने पर बरगी डैम की मेकला रिसॉर्ट के करीब वाटर स्पोर्ट्स के लिए स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं जहां पर टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा तथा इन स्थानों पर पैराग्लाइडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी जो पर्यटकों के आनंद को दोगुना करेगी पर्यटक बरगी डैम के पास ना केवल 10 सिटी में ठहर सकेंगे बल्कि साहसिक खेलों और संस्कृति संध्या का भी लुफ्त उठा सकेंगे

इसके अतिरिक्त भी जबलपुर में पर्यटक अनेक स्थानों पर घूम फिर कर छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं जिनमें मदन महल किला, संग्राम सागर , कचनार सिटी शिव मंदिर ,त्रिपुर सुंदरी , बरगी बांध वाटर स्पोर्ट्स ,डुमना नेचर पार्क आदि अनेक स्थान शामिल है