कमलनाथ ने किये थे 3 हज़ार करोड के काम सेंशन, सरकार गिरने के बाद नहीं हुए शुरू

जबलपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी से आज शहर हित में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान महापौर द्वारा शहर के प्रथम नागरिक होने के नाते मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी का आत्मीय स्वागत किया गया एवं एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें आग्रह किया गया कि तत्कालीन प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम पल को प्रदर्शित करते हुए संस्कारधानी में पहली बार केबिनेट की बैठक बुलाकर 3 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया था। उन सभी कार्यो को संस्कारधानी जबलपुर के समस्त सम्माननीय नागरिकों के हित में शीघ्र प्रारंभ कराये जाए, महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने पूर्व में कराये गए विकास कार्यो को प्रारंभ कराने के साथ-साथ जबलपुर के खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का उच्चतम प्रदर्शन करने और जबलपुर का नाम राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम एवं स्वीमिंगपूल का निर्माण कराये जाने की मॉंग करते हुए इसके लिए 300 करोड़ रूपये की राशि आवंटित करने आग्रह किया गया।
महापौर श्री अन्नू के द्वारा आज मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री से मॉं नर्मदा शुद्धिकरण योजना के अंतर्गत अध्यात्मिक स्वरूप के साथ मॉं नर्मदा के तटों को संवारने तथा नर्मदा फ्रंट रिवर लाइन को उत्तम ढंग से विकसित करने के लिए भी अलग से 300 करोड़ रूपये की राशि आवंटित करने की मॉंग की गई है। उन्होंने मंत्री द्वय से आग्रह पूर्वक कहा कि मॉं नर्मदा हम सबके लिए जीवन रेखा है और सभी सनातनी धर्म के धर्मध्वजकों के लिए आस्था का केन्द्र है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि मॉं नर्मदा को स्वच्छ एवं सम्पूर्ण अध्यात्मिक रूप से जोड़कर विकसित करते हुए श्रद्धालुओं के लिए पुण्य व पूज्य स्थल के रूप में सर्वांगीण विकास कर उपलब्ध कराए, इस हेतु उन्होंने एक बार फिर से विकास कार्यो के लिए शीघ्र राशि उपलब्ध कराने की मॉंग की और वे संस्कारधानी में पधारे इसके लिए महापौर श्री अन्नू ने दलगत राजनीति से उपर उठकर उनका आत्मीय स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।