एमपी के स्कूलों में नहीं पढ़ाई जाएगी भेदभाव को बढ़ावा देने वाली जानकारी

लोकहित 24 भोपाल. एमपी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक अब यहाँ के स्कूलों में छटवी से आठवी तक की कक्षाओं के बच्चों की पाठ्यपुस्तकों से कई पाठ्यसामग्री और पाठ हटाए जा रहे है.सामाजिक एवं राजनीतिक विज्ञान एक पुस्तक के अध्याय दो में विविधता और भेदभाव को बढ़ावा देने वाली जानकारी हटाई जा रही है. एनसीईआरटी के निर्देश पर यह तब्दीली की जा रही है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने परीक्षण के बाद पाया था कि एक ही कक्षा में अलग-अलग विषयों के अंतर्गत समान पाठ्य सामग्री रखी गई है.एक कक्षा के किसी विषय में उससे निचली कक्षा या उपर की कक्षा में समान पाठ्यसामग्री पाई गई थी. पाठ्यक्रमों के अध्ययन में कठिनाई जा रही थी. विद्यार्थियों के लिए सहज रूप से सुलभ पाठ्यसामग्री होना चाहिए. जिसे शिक्षकों के अधिक हस्तक्षेप के बिना वे खुद या सहपाठियों के साथ पारस्परिक रूप से सीख सकें. वर्तमान संदर्भ में अप्रासंगिक सामग्री न हो इसे ध्यान में रखकर कई सामग्री पाठ्यक्रम से हटाई जाएगी.